विलंब से ट्रेनों का परिचालन जारी जमालपुर . पूजा के त्योहार में भी पूर्व रेलवे के मालदह रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन लगातार विलंब से जारी है. सोमवार को 13120 डाउन सियालदह-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रात: 04:30 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का निर्धारित समय रविवार की रात्रि 22 बजे ही है. इसके साथ ही 12336 डाउन लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस एवं 14004 डाउन नई दिल्ली मालदह न्यू फरक्का एक्सप्रेस ढ़ाई-ढ़ाई घंटे विलंब से चली. 14056 डाउन दिल्ली डिब्रूगढ़-ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय 18:15 से चार घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. वहीं 12367 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस नौ घंटे से अधिक विलंब से चल कर यहां आयी. हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस और यशवंतपुर-भागलपुर एक्सप्रेस भी एक-एक घंटा विलंब से चली. ——————————पार्षद ने की मांग जमालपुर : दीपावली का मात्र एक दिन बचा है और अबतक नगर परिषद प्रशासन द्वारा पूर्व की भांति शहर के विभिन्न 36 वार्डों में बल्व नहीं लगवाये गये हैं. जबकि नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक में पिछले दिनों इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया था. ये बातें वार्ड संख्या 33 की पार्षद रिंकु कुमार ने बतायी. उन्होंने कहा कि इस बार दशहरा में भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा वार्डों में रोशनी की व्यवस्था को नजरअंदाज कर दिया गया था. उन्होंने तत्काल सभी वार्डों में बल्व, तार व होल्डर मुहैया कराने की मांग की. —————————सांसद की निंदा जमालपुर : भाजयुमो के नगर महामंत्री आलोक कुमार गौतम ने चुनाव परिणाम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस हार से हम टूटे नहीं है. हार की जिम्मेवारी मुंगेर के सांसद की है जो जमीनी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिलवा पायी.
BREAKING NEWS
विलंब से ट्रेनों का परिचालन जारी
विलंब से ट्रेनों का परिचालन जारी जमालपुर . पूजा के त्योहार में भी पूर्व रेलवे के मालदह रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन लगातार विलंब से जारी है. सोमवार को 13120 डाउन सियालदह-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रात: 04:30 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि इस ट्रेन का निर्धारित समय रविवार की रात्रि 22 बजे ही है. इसके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement