अलग-अलग घटना में आठ घायल, पांच पटना रेफर
अलग-अलग घटना में आठ घायल, पांच पटना रेफर मुंगेर : दीपावली के दिन बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जिसमें से पांच घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. प्राप्त समाचार […]
अलग-अलग घटना में आठ घायल, पांच पटना रेफर
मुंगेर : दीपावली के दिन बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जिसमें से पांच घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार तारामंडल पटना निवासी संजय दीक्षित बुधवार की अहले सुबह अपने परिवार के साथ भागलपुर से पटना जा रहे थे. बोचाही के समीप उनका वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया,
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही वाहन में सवार उनकी पत्नी वंदना दीक्षित, पुत्र हर्ष कुमार, पुत्री निष्ठा कुमारी एवं भतीजा विक्रम कुमार भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को पटना रेफर कर दिया. इधर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कौडि़या गांव में बुधवार की शाम पटाखा जलाने के विवाद को लेकर गांव के श्याम मंडल, उनकी पत्नी रिंकू देवी एवं मां अनीता देवी को गांव के दबंगों द्वारा जम कर पिटाई कर दी गयी. श्याम मंडल के बयान पर नाचो यादव, रोहित यादव, मनीष यादव, सूरज यादव एवं साबो देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.