पेड़ की टहनी काटने से मना करने पर सिर फोड़ा
पेड़ की टहनी काटने से मना करने पर सिर फोड़ा फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : घायल प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव निवासी चंदन कुमार को आम के पेड़ से लकड़ी तोड़ने के विवाद में जम कर पिटाई की. जिसमें उसका सर बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर […]
पेड़ की टहनी काटने से मना करने पर सिर फोड़ा फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : घायल प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव निवासी चंदन कुमार को आम के पेड़ से लकड़ी तोड़ने के विवाद में जम कर पिटाई की. जिसमें उसका सर बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शिवगंज गांव निवासी स्व. बुद्धन सिंह का पुत्र चंदन कुमार सिंह अपने घर में था. उसने देखा कि उसके आम के पेड़ पर चढ़ कर कुछ लोग लकड़ी तोड़ रहा है. चंदन वहां पहुंचा और लड़कों को आम की हरी टहनी काटने से मना किया. जिस पर नया टोला दरियापुर निवासी अरुण दास का पुत्र लुखरा दास, पांडव दास एवं राजकुमार दास उससे उलझ गया. अकेला रहने के कारण उसकी बुरी तरह पिटाई की और पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर जब वे लोग पहुंचे तो तीनों भाग गये. घायल स्थिति में उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.