संगीत शक्षिक संघर्ष समिति ने की शीघ्र नियोजन की मांग
संगीत शिक्षक संघर्ष समिति ने की शीघ्र नियोजन की मांग फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : बैठक करते संगीत शिक्षक प्रतिनिधि , जमालपुरसंगीत शिक्षक संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक शनिवार को भारती आर्य समाज उच्च विद्यालय में हुई. अध्यक्षता राजेश कुमार शर्मा ने की. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव गणेश प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि […]
संगीत शिक्षक संघर्ष समिति ने की शीघ्र नियोजन की मांग फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : बैठक करते संगीत शिक्षक प्रतिनिधि , जमालपुरसंगीत शिक्षक संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक शनिवार को भारती आर्य समाज उच्च विद्यालय में हुई. अध्यक्षता राजेश कुमार शर्मा ने की. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव गणेश प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि नटराज थे. बैठक में सर्व सम्मति से शेष बचे सभी अभ्यर्थियों के अतिशीघ्र नियोजन करने की मांग की. इसके साथ ही आगामी 20 नवंबर को मुंगेर के डीपीओ से एक प्रतिनिधिमंडल मिल कर संगीत शिक्षकों के नियोजन संबंधी जानकारी संलग्न करेंगे. समिति ने अपार समर्थन के जीत हासिल करने पर नीतीश कुमार को बधाई पत्र भेजने का भी निर्णय लिया. साथ ही विभिन्न जिले में संगीत शिक्षकों के नियोजन पर आभार भी व्यक्त किया. संचालन प्रदेश प्रवक्ता कंचन शर्मा ने किया. मौके पर सचिव उदय कुमार, मीरा शर्मा, कृष्ण कुमार भार्गव, उदय शंकर प्रसाद, विकास कुमार, अर्चना कुमारी, रीता कुमारी तथा बाल मुकुंद मुरारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.