प्रतिमा विसर्जन के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात

प्रतिमा विसर्जन के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात फोटो संख्या : 10,11फोटो कैप्सन : बरदह गांव में बैठे पुलिस पदाधिकारी व शीतलपुर चौक के समीप तैनात सुरक्षा बल प्रतिनिधि, मुंगेर सदर प्रखंड के हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को उत्पन्न विवाद के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण एवं सामान्य है. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:40 PM

प्रतिमा विसर्जन के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस बल तैनात फोटो संख्या : 10,11फोटो कैप्सन : बरदह गांव में बैठे पुलिस पदाधिकारी व शीतलपुर चौक के समीप तैनात सुरक्षा बल प्रतिनिधि, मुंगेर सदर प्रखंड के हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को उत्पन्न विवाद के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण एवं सामान्य है. शनिवार को मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम, मुफस्सिल के इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा के साथ पुलिस पदाधिकारी घंटों बरदह गांव में डटे रहे. दूसरी ओर शीतलपुर रामधाम चौक पर सैकड़ों की संख्या में अर्धसैनिक व जिला बल के जवान को तैनात किया गया है. साथ ही पूरे क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा. शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के करतूत ने माहौल को बिगाड़ दिया था. किंतु जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के सूझबूझ व कुशल प्रशासनिक क्षमता के कारण स्थिति पर नियंत्रण किया गया. लेकिन माहौल सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण बना रहे इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस अधिकारियों द्वारा जहां लगातार दोनों पक्ष के लोगों से से आपसी प्रेम व सौहार्द बनाये रखने की अपील की जा रही. वहीं घंटों बैठ कर स्थिति को सामान्य किया जा रहा. इधर किसी भी स्थिति से निबटने एवं उपद्रवी तत्वों पर नकेल कसने के लिए शीतलपुर रामधाम के समीप भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. जिसमें बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं. पुलिस पूरी स्थिति पर नियंत्रण बनाये हुए है और अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को चिह्नित किया जा रहा. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है. ऐतियात के तौर पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version