9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों का किया जा रहा नर्मिाण

छठ घाटों का किया जा रहा निर्माण धरहरा . प्रखंड के विभिन्न गांवों में महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर घाटों का निर्माण किया जा रहा है. धरहरा दक्षिणी पंचायत स्थित राजा तालाब में युवाओं ने सीढ़ी बना कर घाट की सफाई की. बताया जाता है […]

छठ घाटों का किया जा रहा निर्माण धरहरा . प्रखंड के विभिन्न गांवों में महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर घाटों का निर्माण किया जा रहा है. धरहरा दक्षिणी पंचायत स्थित राजा तालाब में युवाओं ने सीढ़ी बना कर घाट की सफाई की. बताया जाता है कि यहां छठ पर्व के मौके पर हजारों की भीड़ लगती है. इसके साथ ही मानगढ़, जगदीशपुर में भी छठ पर्व के लिए तालाबों के साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. साथ ही तालाब तक जाने वाले मार्ग के भी साफ-सफाई किये जा रहे हैं. जिला परिषद सदस्य मनोज पासवान, मुखिया मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह, प्रद्युमन सिंह, पुनीत सिंह, पंकज पासवान के नेतृत्व में घाटों के साफ-सफाई का कार्य चल रहा है.—————————–डीलर की मनमानी से उपभोक्ताओं ने किया हंगामा धरहरा : प्रखंड के अतिपिछड़ा बाहुल्य बाड़ीचक गांव में जनवितरण प्रणाली विक्रेता की मनमानी के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. डीलर रेखा देवी के यहां पचरुखी, बाड़ीचक एवं ईटवा गांव के उपभोक्ता शनिवार को राशन लेने के लिए पहुंचे. जहां उचित मूल्य से अधिक राशि राशि लेकर राशन दिया जा रहा था. जिसका उपभोक्ताओं ने विरोध किया. उपभोक्ता मनोरमा देवी, सत्येंद्र सिंह, रवींद्र सिंह का कहना था कि डीलर द्वारा 2 रुपये मिलने वाला गेहूं 3 रुपये किलो एवं 3 रुपये मिलने वाला चावल 4 रुपये किलो दिया जा रहा है. जबकि वजन भी कम दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर वे लोग प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे. —————————–छठ पर्व को लेकर बाजार में रही जाम तारापुर : तारापुर अनुमंडल मुख्यालय में जहां छठ पर्व को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं बाजार में पूजन सामग्री खरीदने के लिए शनिवार को भारी भीड़ लगी रही. वहीं मुख्य मार्ग भी पूरी तरह जाम रहा. भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. हाल यह था कि तारापुर थाना के आगे एक वाहन से एक महिला गिर गयी. जिससे उसका सर फट गया. दूसरी ओर मोहनपुर पुल के समीप एक वाहन ने भीड़ में वृद्ध के पैर कुचल डाले. काफी हो-हंगामे के बाद वाहन चालक ने वृद्ध का स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज कराया. शनिवार को बाजार सबसे अधिक कद्दू, नारियल व सूप-डाला की बाजार रही. —————————बेलहरनी नदी तट पर गंदगी संग्रामपुर : संग्रामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग बेलहरनी नदी के किनारे ही छठ व्रत करते हैं. लेकिन नदी तट पर गंदगी का अंबार लगा है. नेम, निष्ठा व पवित्रता के इस महापर्व में घाट की सफाई नहीं होने से श्रद्धालु परेशान हैं. दूसरी ओर नदी से बेतरकीब बालू उठाव के कारण यहां नदी सूखने के कगार पर है और पानी का लेयर भी नीचे चला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें