पस्तिौल दिख कर महिला पुलिस कर्मी से लूट

पिस्तौल दिख कर महिला पुलिस कर्मी से लूट अपराधियों ने जेवरात, मोबाइल व नगदी लूटी फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : लूट की शिकार महिला पुलिसकर्मी प्रतिनिधि . जमालपुर बैखोफ अपराधियों ने जमालपुर के सूचना भवन दरियापुर के समीप शुक्रवार की रात पिस्तौल की नोंक पर एक महिला पुलिसकर्मी के साथ लूट की घटना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 9:41 PM

पिस्तौल दिख कर महिला पुलिस कर्मी से लूट अपराधियों ने जेवरात, मोबाइल व नगदी लूटी फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : लूट की शिकार महिला पुलिसकर्मी प्रतिनिधि . जमालपुर बैखोफ अपराधियों ने जमालपुर के सूचना भवन दरियापुर के समीप शुक्रवार की रात पिस्तौल की नोंक पर एक महिला पुलिसकर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने उससे जेवरात, मोबाइल व नगदी लूट ली. घटना की प्राथमिकी जमालपुर थाना में दर्ज करायी गयी है. शुक्रवार की रात गरीब नगर जमालपुर निवासी बलराम साह की पत्नी महिला पुलिसकर्मी बेबी कुमारी सिपाही नंबर 17 नाथनगर सीटीएस से लौट रही थी. उसके साथ उसका पुत्र भी था. रात लगभग 10 बजे जब वह वर्धमान पैसेंजर ट्रेन से जमालपुर स्टेशन उतर कर रिक्शा से घर जा रही थी तो रास्ते में बड़ी दरियापुर स्थित सूचना भवन के नजदीक तीन युवक रिक्शा के सामने आ गया और पिस्तौल निकाल कर महिला पुलिसकर्मी के कनपट्टी में सटा दिया. अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर महिला एवं उसके बेटे को उतारा और उसके साथ लूट-पाट की. अपराधियों ने उससे सोने की कानबाली, सोने का लॉकेट लगा चेन, एंड्रॉयड मोबाइल, 37 सौ रुपये नकद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और परिचय पत्र लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. जबकि घटना से आहत बेबी कुमारी रात में घर चली गयी. वह तड़के जमालपुर थाना पहुंची और लूट की घटना की लिखित शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version