सामाजिक जागरूकता एवं जन सहभागिता को लेकर निकली रैली
मुंगेर : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तत्वावधान में रविवार को ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसे अपर समाहर्ता डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जिले के ग्रामीण इलाका में खुले में शौच की आदत को समाप्त करने एवं साफ सफाई की आदतों को अपनाने के लिए […]
मुंगेर : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तत्वावधान में रविवार को ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसे अपर समाहर्ता डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जिले के ग्रामीण इलाका में खुले में शौच की आदत को समाप्त करने एवं साफ सफाई की आदतों को अपनाने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया.
इतना ही नहीं इस अभियान में सामाजिक जागरूकता एवं जन सहभागिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य भी शामिल किये गये. उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुले में शौच कर रहे हैं. जिसके कारण वे कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं और अकारण ही शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक तौर पर परेशान हो जाते है.
खुले में शौच हमारे समाज के लिए कलंक है. इसे रोकने के लिए सरकार ने शौचालय निर्माण, स्वच्छता जागरूकता अभियान चला रखा है.
इस अभियान के प्रति समाज को जागरूक होना होगा, जन सहभागिता निभानी होगी. तभी यह कार्यक्रम सही मायने पर धरातल पर उतरेगी. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सरयू राम, सहायक अभियंता अजीत कुमार, हरिनंदन सिंह, शंभु राय, कनीय अभियंता दिनेश यादव, अमित कुमार, विवेक कुमार, संजीव कुमार रंजन, रितेश कुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.