विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवाद नियंत्रण में, पुलिस कर रही कैंप

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर काली प्रतिम विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवाद पूरी तरह से नियंत्रण में है. बावजूद पुलिस की तैनाती की गयी है जो लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है. जबकि असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखे हुए है कि अफवाह के कारण स्थिति बिगाड़ न जाये. काली प्रतिमा विसर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:07 PM

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर काली प्रतिम विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवाद पूरी तरह से नियंत्रण में है. बावजूद पुलिस की तैनाती की गयी है जो लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है. जबकि असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखे हुए है कि अफवाह के कारण स्थिति बिगाड़ न जाये. काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के कारण विवाद हो गया था.

जिसके कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. बताया जाता है कि बीएमपी के दो कंपनी जवान मध्य विद्यालय सीताकुंड में रखा गया है. बीएमपी के जवान राम धाम शीतलपुर के समीप 24 घंटे कैंप किये हुए हैं जो लगातार सीताकुंड से लेकर रामधाम तक स्थिति पर नजर रख रहे हैं. साथ ही बीएसएफ के जवान भी क्षेत्र में समय-समय पर फ्लैग मार्च करते देखे गये.

मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, एसआइ प्रियरंजन जिला बल के साथ लगातार कैंप कर रहे हैं. पुलिस की नजर उन असामाजिक व शरारती तत्वों पर है. जिसके कारण माहौल बिगड़ा था. वैसे अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

Next Article

Exit mobile version