प्रखंडों में छठ घाटों पर सफाई आरंभ, खरना आज

बरियारपुर : खड़गपुर, असरगंज महापर्व छठ को लेकर विभिन्न प्रखंडों में छठ घाटों की साफ-सफाई का दौर आरंभ हो गया है. युवकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा छठ घाटों की सफाई की जा रही है. वहीं अस्थायी पुल का भी निर्माण किया जा रहा है. ताकि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:23 PM

बरियारपुर : खड़गपुर, असरगंज महापर्व छठ को लेकर विभिन्न प्रखंडों में छठ घाटों की साफ-सफाई का दौर आरंभ हो गया है. युवकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा छठ घाटों की सफाई की जा रही है. वहीं अस्थायी पुल का भी निर्माण किया जा रहा है. ताकि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो.

बरियारपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह व सीओ मुकुल कुमार झा ने रविवार को प्रखंड के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश दिये. घोरघट, नीरपुर, सरस्वती नगर, कल्याणपुर गंगा घाट सहित ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप पोखर का निरीक्षण किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि छठ घाटों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना असामाजिक तत्वों द्वारा फैलायी जाती है उसकी सूचना तुरंत दें.

अंचलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी घाटों पर गहरे पानी में एक लाल झंडे को गाड़ा जाय. साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा बूढ़े एवं बच्चे पर नजर रखा जाय. मौके पर एसआइ बलराम लालदेव, एनडीआरएफ के वकील घटवार, उपमुखिया चंद्रदिवाकर कुमार, विश्वजीत कुमार मौजूद थे. खड़गपुर अनुमंडल के विभिन्न छठ घाटों पर ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई कार्य आरंभ कर घाटों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है.

मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दान किया जायेगा. इसको लेकर घाटों पर सफाई अंतिम चरण में चल रही है. नहर में पानी कमी रहने के कारण लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर छठ पूजा को लेकर नगर के मणी नदी स्थित सद्भावना घाट पर बड़ी दुर्गा स्थान समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा अस्थायी पुल का निर्माण कराया जा रहा है. छठ व्रतियों की सुविधा और श्रद्धालुओं के लिए सद्भावना घाट आवागमन के लिए समिति के सदस्यों के सहयोग से लोहे के पाइप के अस्थायी पुल का निर्माण कार्य जारी है.

अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में अमित कुमार, रजनीश झा, गोपाल प्रसाद गुप्ता, शशांक पटेल, मेहुल ने पुल निर्माण में काफी सहयोग किया. इधर असरगंज प्रखंड में तालाब, नदी एवं नहरों की सफाई के लिए नवयुवक एवं समाजसेवी जुट गये हैं.

वहीं छठ पर्व के मौके पर सूर्यदेव की मूर्तियां जलालाबाद असरगंज एवं तरबन्ना पोखर मासूमगंज में स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. छठ पूजा समिति जलालाबाद द्वारा बनैली स्मृति दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version