विजय को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग

विजय को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग मुंगेर . राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को आजाद चौक स्थित कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से विधायक विजय कुमार विजय को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:23 PM

विजय को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग मुंगेर . राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को आजाद चौक स्थित कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से विधायक विजय कुमार विजय को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि लालू प्रसाद के मुख्यमंत्रित्व काल में ही मुंगेर को प्रमंडल का दर्जा मिला. लेकिन सुविधा से वंचित है. विभिन्न कार्य योजनाओं के लिए विजय कुमार विजय संघर्षरत रहे. वे मुंगेर के सांसद भी रह चुके हैं. वे जेपी आंदोलन में 19 माह जेल में रहे. उनके मंत्री बनने से मुंगेर का सर्वांगीण विकास होगा. मौके पर प्रो. शब्बीर हसन, परवेज चांद, मंटू शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता भारती, अरविंद चौरसिया, आदर्श कुमार, शिशिर कुमार लालू मुख्य रुप से मौजूद थे. ———————–मारपीट में दो जख्मी हवेली खड़गपुर . शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के छोटकी धपड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें राजेश तांती एवं भावना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि पुरानी दुश्मनी में पड़ोसी से झगड़ा हुआ और दोनों को पीट कर घायल कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version