गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला दौलतपुर रेलवे कॉलोनी

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी शनिवार की रात्रि अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके कारण क्षेत्र में भय व आतंक का माहौल बना हुआ है. जमालपुर थाना में इस संबंध में पीडि़त दिलीप कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:40 PM

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी शनिवार की रात्रि अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके कारण क्षेत्र में भय व आतंक का माहौल बना हुआ है. जमालपुर थाना में इस संबंध में पीडि़त दिलीप कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे जगन्नाथ मंडल का पुत्र दिलीप कुमार दौलतपुर कॉलोनी चौराहा के निकट अपने किराना दुकान पर था. इतने में कांग्रेस यादव उससे उलझ गया तथा रंगदारी की मांग की. मना करने पर उसने डंडे से प्रहार कर उसे घायल कर दिया तथा दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

जान बचाने के लिये दिलीप अपने घर की ओर भागा तथा वहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. घटना की सूचना पाकर जमालपुर थाना पुलिस ने भी घटना स्थल पर आकर जांच पड़ताल की. इस संबंध में पीडि़त के आवेदन पर जमालपुर थाना में कांड संख्या 137/15 दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

अपराध पर अंकुश का एसपी ने दिया निर्देशजमालपुर : लौह नगरी जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा बुलंद हौसले के सासथ लगातार अपराध की घटना को अंजाम देने को लेकर मुंगेर के एसपी वरूण कुमार सिन्हा शनिवार की रात्रि जमालपुर थाना पहुंचे.

इस बीच उन्होंने जमालपुर तथा इस्ट कॉलोनी के थानेदारों से लगभग दो घंटे तक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं की जानकारी ली. उन्होंने दोनों थानेदारों से कानून व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने को लेकर हर संभव उपाय करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखा जाना चाहिए.

हाल के दिनों में लगातार अपराध की घटनाओं के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसके उद्भेदन के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया. मौके पर जमालपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार तथा इस्ट कॉलोनी के शिव प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version