एटीएम बंद, पैसे निकासी के लिए भटकते रहे लोग

एटीएम बंद, पैसे निकासी के लिए भटकते रहे लोग फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : बंद एटीएम प्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर जहां श्रद्धालु छठ की खरीदारी में लगे हैं वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकांश एटीएम बंद पड़े हैं. एटीएम खुला भी है तो उससे राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:01 PM

एटीएम बंद, पैसे निकासी के लिए भटकते रहे लोग फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : बंद एटीएम प्रतिनिधि, मुंगेर एक ओर जहां श्रद्धालु छठ की खरीदारी में लगे हैं वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकांश एटीएम बंद पड़े हैं. एटीएम खुला भी है तो उससे राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. एक दो जगहों को छोड़ किसी भी एटीएम में राशि उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को एटीएम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. जहां कहीं भी एटीएम खुला है वहां लंबी कतारें लगी हुई है. महापर्व छठ के मौके पर उपभोक्ता बैंक प्रबंधन की लापरवाही से काफी परेशान हैं. शहर में लगे आधे दर्जन से अधिक एटीएम बंद है जो खुले भी हैं वहां राशि उपलब्ध नहीं है. जमालपुर फुलका निवासी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी करने आये थे. आधे दर्जन एटीएम का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन कहीं एटीएम बंद मिला तो कहीं एटीएम खुला भी है तो उसमें राशि नहीं है. मेदनी चौकी निवासी सौरभ कुमार ने कहा शहर के अधिकांश एटीएम बंद हैं. जिसके कारण राशि की निकासी करने में काफी कठिनाई हुई. मिल्की निवासी राजीव सिंह ने कहा कि वे शादीपुर स्थित एसबीआइ के एटीएम में आंधे घंटे से लाइन में लगे हुए हैं. तब जाकर उसकी बारी आयी और राशि की निकासी कर पाये. कहां-कहां बंद है एटीएम एसबीआइ बाजार ब्रांच बंद एसबीआइ बड़ी बाजार बंद एसबीआइ मेन ब्रांच बंद (बाहर) आइसीआइसीआइ राशि उपलब्ध नहीं एक्सिस बैंक बंद यूनाइटेड बैंक राशि उपलब्ध नहीं मनी स्पॉट बेकापुर राशि उपलब्ध नहीं सिंडिकेट बैंक बंद केनरा बैंक बंद

Next Article

Exit mobile version