छठ पूजा को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, बनी जाम की स्थिति
जमाल : पुरछठ पूजा को लेकर सोमवार को बाजार में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इसके कारण पूरे बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही. छठ पूजा की सामग्रियों से पूरा बाजार अटा पड़ा था तथा सड़कों के बीच में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें सजा रखी थी.छह नंबर गेट से भारत […]
जमाल : पुरछठ पूजा को लेकर सोमवार को बाजार में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इसके कारण पूरे बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही. छठ पूजा की सामग्रियों से पूरा बाजार अटा पड़ा था तथा सड़कों के बीच में दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें सजा रखी थी.छह नंबर गेट से भारत माता चौक,
सदर बाजार फांड़ी से लेकर सदर बाजार, बराट चौक होते शनिदेव मंदिर तक सड़कों पर गुजरना काफी कष्टप्रद रहा. सड़कों पर ही पूजा में उपयोगी लगभग सभी सामान की बिक्री होती रही. दूसरी ओर नेम और निष्ठा के चार दिवसीय त्योहार छठ पूजा के दूसरे दिन सोमवार को पारंपरिक तरीके साथ छठ व्रतियों ने खरना किया. देर संध्या रसिया या मीठा चावल बना कर उन्होंने पूजा की. इसके साथ ही व्रतियों का निर्जला उपवास भी आरंभ हो गया. मंगलवार को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.
जबकि बुधवार को पारण के बाद छठ व्रती अपना व्रत तोड़ेगी. उधर जमालपुर में छठ पूजा के चिह्नित पूजा स्थलों काली पहाड़ी ऊपरी नहर, बीएमपी के सूर्य मंदिर तालाब तथा मसोमतिया तालाब की साफ सफाई पूरी कर ली गई है. नगर प्रशासन द्वारा मसोमतिया तालाब एवं सूर्य मंदिर तालाब में छठ व्रतियों की सुविधा के लिये लाइट की व्यवस्था की गई है.
वहीं कई स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भी व्रतियों की सुविधा को लेकर कार्य किये गये हैं. कई क्षेत्रों में अर्घ्यदान के लिए कृत्रिम पोखर के निर्माण में ऐसे कार्यकर्ता दिन भर व्यस्त दिखे. कई स्थानों पर तोरण द्वार लगाये गये हैं.-दो स्थानों पर लगेंगे बैरियर वाहन पर प्रतिबंधजमालपुर : छठपूजा को लेकर सबसे अधिक भीड़ जमालपुर की काली पहाड़ी की ऊपरी नहर पर जुटती है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय है.
इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की संध्या पहली अर्घ्य तथा बुधवार की सुबह दूसरी अर्घ्य के दौरान किसी भी दोपहिया या चार पहिया वाहनों के नहर तक प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
उन्होंने बताया कि इसके लिए दो स्थानों पर बैरियर लगाया जायेगा. पहला बैरियर टीए कैंप के निकट तथा दूसरा बैरियर निचली नहर एवं वाटर फिल्टर के तिनबटिया पर रहेगा. जहां से किसी भी वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा.इसके साथ ही घाट पर एक पुलिस सहायता शिविर की भी स्थापना की गई है. साथ ही किसी भी अनहोनी से निबटने के लिये गोताखोर की एक टीम दोनों अर्घ्यों के समय वहां पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे.