कुएं में डूब कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी के फरीदपुर मुहल्ला निवासी अजय मंडल के घर छठ पूजा के खरना के दिन करुण-क्रंदन व परिजनों का विलाप गूंजता रहा. उसकी पत्नी को शायद यह मालूम नहीं था कि कुछ पैसे अपने पुत्र को शराब पीने के लिए नहीं देने पर महंगा पड़ेगा. प्राप्त समाचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 10:36 PM

जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी के फरीदपुर मुहल्ला निवासी अजय मंडल के घर छठ पूजा के खरना के दिन करुण-क्रंदन व परिजनों का विलाप गूंजता रहा. उसकी पत्नी को शायद यह मालूम नहीं था कि कुछ पैसे अपने पुत्र को शराब पीने के लिए नहीं देने पर महंगा पड़ेगा. प्राप्त समाचार के अनुसार फरीदपुर निवासी अजय मंडल के छोटे पुत्र विकास कुमार उर्फ बिक्की (22) शराब की लत का आदी हो चुका था.

इस बीच शनिवार को उसने अपनी मां से कुछ पैसे की मांग की. मां ने उसे यह कहते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया कि तुम शराब पीओगे. आवेश में बिक्की बिना बताये घर से निकल पड़ा और सोमवार को उसका शव मुहल्ले के ही बड़ गाछ के नीचे एक कुएं से बरामद किया गया. घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया व आसपास के लोग कुएं की तरफ निकल पड़े.

मामले की सूचना ओपी प्रभारी नवीन चंद्र मिश्रा को भी दी गयी. जिन्होंने शव को कुएं से निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि फरीदपुर ओपी में यूडी केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version