14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब का 612 पीस टेट्रा पैकेट जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

कासिम बाजार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह चुआबाग मोड़ के समीप एक ऑटो से विदेशी शराब की 612 पीस टेटरा पैकेट बरामद किया.

मुंगेर. कासिम बाजार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह चुआबाग मोड़ के समीप एक ऑटो से विदेशी शराब की 612 पीस टेटरा पैकेट बरामद किया. पुलिस ने ऑटो चालक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल का तीन और लखीसराय जिले का एक तस्कर शामिल है. तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी कर मुंगेर में डिलिवरी देने आ रहा था. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली कि लखीसराय से एक ऑटो पर भारी मात्रा में शराब तस्करी कर मुंगेर में लाया जा रहा है. जिसकी डिलिवरी लल्लूपोखर सहनी टोला में करना है. जिसके बाद कासिम बाजार थाना पुलिस ने मुंगेर-पटना रोड में चुआबाग के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक ऑटो को रोक कर जब तलाशी ली गयी तो उससे थैला मिला, जिसमें ऑफिशियल फाइल था. जब पुलिस ने फाइल निकाला तो उसमें तरीके से फाइल को काट कर सलीके से विदेशी शराब का पैकेट रखा मिला. पुलिस ने विदेशी शराब की 180 एमएल का 612 पीस टेटरा पैकेट जब्त किया. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल आसनसोल निवासी अंकित सिंह, शुभम शर्मा व गौतम हाजरा शामिल है. जबकि लखीसराय जिले के किऊल निवासी ऑटो चालक पवन यादव शामिल है.

लल्लूपोखर सहनी टोला में देना था डिलिवरी

पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर ट्रेन से किऊल स्टेशन पर उतरा. इसके बाद ऑटो पर शराब को लाद कर मुंगेर के लल्लूपोखर सहनी टोला में डिलिवरी देने आ रहा था. तस्करों ने उसका भी नाम बताया जिसको शराब देना था. विदित हो कि जिसका नाम तस्करों ने बताया कि वह लल्लूपोखर सहनी टोला का रहने वाला है. जो काफी दिनों से शराब के कारोबार को अंजाम दे रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. इसमें 612 पीस शराब का टेटरा पैकेट सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि ऑटो को जब्त कर लिया गया है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शराब खरीद कर तस्कर लल्लूपोखर सहनी टोला के एक शराब धंधेबाज को देने आ रहा था. इस मामले में थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि लल्लूपोखर सहनी टोला के उक्त शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें