कई हत्याकांडों का नहीं हुआ खुलासा, अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर

कई हत्याकांडों का नहीं हुआ खुलासा, अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिले में एक ओर जहां हत्या दर हत्या हो रही है. वहीं अधिकांश मामलों में अबतक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इस मामले में तो कांड का खुलासा भी हुआ है. खड़गपुर के धपरी में दीपावली से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:22 PM

कई हत्याकांडों का नहीं हुआ खुलासा, अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिले में एक ओर जहां हत्या दर हत्या हो रही है. वहीं अधिकांश मामलों में अबतक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इस मामले में तो कांड का खुलासा भी हुआ है. खड़गपुर के धपरी में दीपावली से एक दिन पूर्व हुए शंकर सिंह की हत्या के मामले में घटना का खुलासा नहीं हुआ है और न ही किसी की गिरफ्तारी हो पायी है. जबकि संजय महतो हत्याकांड में गोली मारने वाला हत्यारा अब भी फरार है. तीन माह में एक छात्र सहित एक दर्जन से अधिक लोगों की हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. लेकिन गिरफ्तारी के मामले में पुलिस काफी पीछे चल रही है. जिससे अपराधियों का भय लोगों पर व्याप्त है. खुद पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने पांच दिन पूर्व हुए क्राइम मीटिंग में थानेदारों को निर्देश दिया था कि हत्याकांडों का शीघ्र खुलासा करें. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलायें. कई घटना में कुछ गिरफ्तारियां हुई है. लेकिन अधिकांश अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. आज भी कई अपराधी है जो छुट्टा घूम रहे हैं. कुछ घटना पर गौर करे तो पुलिस की लापरवाही उभर कर सामने आती है. * 27 अगस्त को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के गोबड्डा के हरकुंडा पहाड़ पर बमबम मंडल की हत्या धारदार हथियार से अपराधियों ने कर दिया था. इस मामले में अबतक मात्र एक अभियुक्त प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि प्रिंस ने खुद स्वीकार किया था कि हत्या में उसके साथ और भी लोग शामिल थे. * 23 सितंबर 2015 : नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी रामदीरी निवासी राजनीति मंडल की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया और शव को धरहरा प्रखंड के बिलोखर गांव के कुएं में फेंक दिया. पुलिस दावा कर रही है कि इस हत्या में उसकी दूसरी पत्नी और पत्नी के रिश्तेदार कुंदन और चंदन का हाथ है. लेकिन आजतक पुलिस एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. * 9 अक्तूबर को नयारामनगर के लोहचा पाटम में ग्रामीण चिकित्सक लक्ष्मी मंडल की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन आजतक पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.* 10 नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी में युवक संजय कुमार महतो की सरेशाम गोली मार कर हत्या कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन जिस युवक ने संजय की हत्या की उसकी गिरफ्तारी अबतक नहीं हो पायी है. यहां तक कि अबतक के अनुसंधान में पुलिस उस युवक की शिनाख्त भी नहीं की है. * शामपुर ओपी क्षेत्र के धपड़ी मोड़ पर युवक पान दुकानदार शंकर सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसको लेकर काफी बवाल हुआ. लेकिन आजतक न तो हत्या कांड का खुलासा हो पाया और न ही इस मामले में किसी को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version