ग्रामीण घाटों पर नहीं था बेरिकेटिंग, जम कर चली निजी नौकाएं

मुंगेर : आस्था का महापर्व छठ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर भले ही शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. किंतु इस बार श्रद्धालुओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. एक ओर जहां शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का बेरिकेटिंग कर उसे सुरक्षित कर दिया गया था. वहीं दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:22 PM

मुंगेर : आस्था का महापर्व छठ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर भले ही शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. किंतु इस बार श्रद्धालुओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. एक ओर जहां शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का बेरिकेटिंग कर उसे सुरक्षित कर दिया गया था.

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों को भगवान के भरोसे ही छोड़ दिया गया था. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अर्घ्य के दौरान निजी नौकाओं का परिचालन तैराकी भी जम कर होते रही.जिला प्रशासन द्वारा छठ के पूर्व से ही यह निर्देश दे दिया गया था कि किसी भी छठ घाटों पर अर्घ्य के दौरान नौका परिचालन व तैराकी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक स्तर पर इस निर्देश का पालन होते रत्ती भर भी नहीं पाया गया. इतना ही नहीं शंकरपुर व तौफिर घाट को छोड़ कर अन्य किसी घाटों का बेरिकेटिंग भी नहीं किया गया था जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी खतरनाक था. मय, दरियापुर, शिवगंज, डीह व मनियारचक के छठ घाटों की स्थिति काफी खराब होने के बावजूद भी बेरिकेटिंग नहीं किया गया था.

जम कर हुई तैराकीमंगलवार व बुधवार को अर्घ्य के दौरान खास कर युवकों ने जम कर तैराकी का लुत्फ उठाया. तैराकी के दौरान ही तौफिर घाट पर तीन युवक गंगा की तेज धारा में बहने लगे. जिनमें से दो युवकों को स्थानीय गोताखोर ने डूबने से बचा लिया. किंतु दरियापुर निवासी मुरारी सिंह का 18 वर्षीय पुत्र चीकू कुमार सिंह का गंगा में डूब जाने से मौत हो गयी.

निजी नौकाओं पर नहीं लगा रोकशहरी क्षेत्र के छठ घाटों पर निजी नौका परिचालन पर रोक का असर तो दिखा. किंतु ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर निजी नौका के परिचालन पर रोक का असर रत्ती भर भी नहीं दिखा. संध्या व प्रात: काल में अर्घ्य के दौरान निजी नौका का परिचालन सामान्य दिनों के तरह ही दिखा. खास कर डीह व मनियारचक घाट पर बड़ी नौका पर भार से से भी अधिक लोगों को सवारी करते देखा गया.

Next Article

Exit mobile version