नेम-नष्ठिा का महापर्व छठ भक्तिभाव व उल्लास के साथ संपन्न

जमालपुर : नेम- निष्ठा का चार दिवसीय महापर्व छठ बुधवार को पारण के साथ संपन्न हो गया. इसके साथ ही व्रतियों ने उदयाचल सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर 32 घंटे का निर्जला उपवास भी तोड़ा. छठ पूजा क दौरान पूरा क्षेत्र छठ मइया तथा सूर्य देव की भक्ति गीतों से गुंजायमान होता रहा. नहरों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:22 PM

जमालपुर : नेम- निष्ठा का चार दिवसीय महापर्व छठ बुधवार को पारण के साथ संपन्न हो गया. इसके साथ ही व्रतियों ने उदयाचल सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर 32 घंटे का निर्जला उपवास भी तोड़ा. छठ पूजा क दौरान पूरा क्षेत्र छठ मइया तथा सूर्य देव की भक्ति गीतों से गुंजायमान होता रहा.

नहरों व तालाबों पर दिया गया अर्घ्य जमालपुर शहरी क्षेत्र मुंगेर से लगभग आठ किलोमीटर दूर रहने के कारण यहां विभिन्न नहरों व तालाबों पर छठ पूजा के दौरान अर्घ्य दिया जाता है. इस बार भी मंगलवार को पहला तथा बुधवार को दूसरा अर्घ्य उन्हीं स्थानों पर दिया गया. काली पहाड़ी के ऊपरी नहर, मसोमतिया तालाब केशोपुर, विदेशीराम तालाब, बीएमपी-9 का सूर्य मंदिर तालाब तथा रामनगर तालाब में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु काफी पहले से ही घाटों पर पहुंचना शुरू कर दिया था.

जैसे जैसे अर्घ्य देने का समय आने लगा घाटों पर भीड़ बढ़ती गई. वैसे दंड भरती हुई कष्टी व्रतियों को लगभग आठ बजे के बाद घाट पहुंचते देखा गया. इन व्रतियों के पांव छूने की होड़ भी लगी रही. काली पहाड़ी नहर पर राज्य आपदा सहायता बल के आठ गोताखोर को वहां तैनात किया गया था. जबकि पुलिस सहायता शिविर में एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा भी मोरचा संभाले दिखे. घाटों पर रामधुन महायज्ञ के भी आयोजन किये गये थे.

मसोमतिया तालाब में मूल सुधा बेकरी द्वारा श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए नि:शुल्क चाय व बिस्कुट बांटे गये. कृत्रिम घाटों पर भी दिया अर्घ्यजमालपुर के कई क्षेत्रों में कृत्रिम घाटों का निर्माण किया गया था. जहां अर्घ्य दिये गये. वार्ड नंबर 33 फुलका में नवयुवकों द्वारा प्राचीन काली मंदिर के समीप ऐसे ही घाट बनाये गये थे. जहां गड्ढे खोद कर समीप केे कुआं से उसमें पानी भरा गया था. इस घाट को बड़े ही मनमोहक ढंग से सजाया गया था.

आसपास की सैकड़ों व्रतियों ने काली स्थान के इसी कृत्रिम घाट पर भगवान भास्कर की पूजा की. ऐसा ही घाट छोटी केशोपुर तथा इस्ट कॉलोनी के कई क्षेत्रों में बनाये गये थे. इसके साथ ही जगह-जगह छठ मइया की मूर्तियां भी स्थापित की गई. छोटी केशोपुर स्थित सूर्य मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा की.

छठ पूजा पर गरीबों को बांटा कंबल

जमालपुर : छठ पूजा के निस्तार के दिन बुधवार को मसोमतिया तालाब घाट पर स्टूडेंटस क्लब छोटी केशवपुर द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर का नेतृत्व युवा समाजसेवी गंगा प्रसाद ने किया. जहां अमूल सुधा बेकरी द्वारा नि:शुल्क चाय व बिस्कुट का वितरण किया गया. वहीं गंगा प्रसाद एवं उसकी माता द्वारा निर्धन एवं गरीब महिलाओं के बीच लगभग एक सौ कंबल का वितरण किया गया.

युवा समाजसेवी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वह छठ पूजा के निस्तार के दिन कंबलों का वितरण अपनी मां के आदेशानुसार कर रहा है. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. उधर प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने एक अलग सहायता शिविर का आयोजन किया. जिसका नेतृत्व प्रधानाचार्य जयंत कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version