कौमी सप्ताह के तहत दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारियां

मुंगेर : अल्पसंख्यक बालिका शिक्षण संस्थान बरदह के प्रांगण में पैगाम फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को सात दिनों तक चलने वाले कौमी एकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष मो. जहांगीर ने की तथा मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र के एनवाईसी राजीव कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि कौमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 9:41 PM

मुंगेर : अल्पसंख्यक बालिका शिक्षण संस्थान बरदह के प्रांगण में पैगाम फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को सात दिनों तक चलने वाले कौमी एकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष मो. जहांगीर ने की तथा मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र के एनवाईसी राजीव कुमार ने किया.

उन्होंने बताया कि कौमी एकता सप्ताह का कार्यक्रम 19- 25 नवंबर तक चलेगी. इस कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों के लिए सरकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. साथ अल्पसंख्यक युवक व युवतियों को लाभकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

जिससे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा लोगों को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, नारी सशक्तीकरण, बैंक द्वारा ऋण सुविधा सहित अन्य लाभ अल्पसंख्यकों तक पहुंच सके. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक मो तैयब हुसैन, मो आफताब आलम, मो शाहनियाज आलम, मो नजीम उद्दीन, निकेत रंजन सहित अन्य लोगों ने भी अपनी- अपनी बात रखी.

Next Article

Exit mobile version