हुजूर! छत के ऊपर से गुजरा है 11 हजार वोल्ट का तार, लगता है डर
हुजूर! छत के ऊपर से गुजरा है 11 हजार वोल्ट का तार, लगता है डर जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे कुल 14 फरियादीफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते अधिकारी. प्रतिनिधि, मुंगेर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ईश्वर […]
हुजूर! छत के ऊपर से गुजरा है 11 हजार वोल्ट का तार, लगता है डर जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे कुल 14 फरियादीफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते अधिकारी. प्रतिनिधि, मुंगेर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा ने की. मौके पर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, जिला जन शिकायत कोषांग पदाधिकारी बीबी तिवारी, आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा एवं सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. जनता दरवार में विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 14 फरियादियों ने आवेदन दिये. जिसे प्रभारी जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच के लिए भेज दिया.जमापुलर के रामचंद्रपुर निवासी सौरभ सागर ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि पड़ोसियों द्वारा उनके जमीन को हड़प लिया गया है. जिसे सरकारी अमीन द्वारा नापी करवा कर दखल दिलवाने की मांग की. बरियारपुर निवासी कपिलदेव शर्मा ने फरियाद लगाया कि विभाग द्वारा उनके छत के उपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजार दिया गया है. जिसके कारण हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं अनहोनी न हो जाय. उन्होंने जिलाधिकारी से छत के उपर से तार हटवाने की अपील की. बरियारपुर प्रखंड के बंगाली टोला निवासी औला देवी ने गुहार लगायी कि गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन पथ में ठेकेदारों द्वारा घोर अनियमितता बरता गया है. जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. संग्रामपुर प्रखंड के भीखाडीह निवासी रानी देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि पड़ोस के मनचलों द्वारा उन्हें शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है. जिसके कारण वह काफी परेशान है. इसके अलावे अन्य फरियादियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी से गुहार लगाया. जनता दरबार में जनशिकायत कोषांग के कर्मी अरविंद कुमार एवं राकेश कुमार मौजूद थे.