नम आंखों से श्रद्धालुओं ने दी भगवान भास्कर को विदाई
नम आंखों से श्रद्धालुओं ने दी भगवान भास्कर को विदाई फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विसर्जन के लिए जाती भगवान भास्कर की प्रतिमा. प्रतिनिधि, धरहरा प्रखंड के जगदीशपुर गांव में छठ पर्व के अवसर पर रॉटरी क्लब द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी. जिसका विसर्जन शोभायात्रा गुरुवार को निकाला गया और विभिन्न […]
नम आंखों से श्रद्धालुओं ने दी भगवान भास्कर को विदाई फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विसर्जन के लिए जाती भगवान भास्कर की प्रतिमा. प्रतिनिधि, धरहरा प्रखंड के जगदीशपुर गांव में छठ पर्व के अवसर पर रॉटरी क्लब द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी. जिसका विसर्जन शोभायात्रा गुरुवार को निकाला गया और विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए राजा जी तालाब में विसर्जित किया गया. बताया जाता है कि 18 वर्षों से लगातार जगदीशपुर गांव में छठ पूजा में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाती है. भगवान भास्कर की प्रतिमा प्रखंड के धरहरा बाजार, औड़ाबगीचा, कंचनगढ़ सहित कई गांवों के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. गुरुवार को भगवान भास्कर की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. जहां श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ थिरकते हुए राजा जी तालाब में नम आंखों से श्रद्धालुओं ने अंतिम विदाई. विसर्जन शोभायात्रा में राजेश सिंह, सौरभ सिंह, चंदन, कैलाश, मनीष मुख्य रूप से शामिल थे.