आजादी के बाद श्री बाबू ने बिहार को संवारा

आजादी के बाद श्री बाबू ने बिहार को संवारा फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मंचासीन डीआइजी व अन्य प्रतिनिधि, मुंगेर अखिल भारतीय भूमिहार महासभा की ओर से शनिवार को बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 124 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जहां भूमिहार महासभा के अध्यक्ष बमशंकर सिंह ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:54 PM

आजादी के बाद श्री बाबू ने बिहार को संवारा फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : मंचासीन डीआइजी व अन्य प्रतिनिधि, मुंगेर अखिल भारतीय भूमिहार महासभा की ओर से शनिवार को बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 124 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता जहां भूमिहार महासभा के अध्यक्ष बमशंकर सिंह ने की. वहीं मुख्य अतिथि आयकर पदाधिकारी सरोज कुमार व मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला थे. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां स्वतंत्रता आंदोलन में डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तो देश के आजादी के बाद वे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में राज्य को संवारने का काम किया. डीआइजी शिवेश्वर शुक्ला ने कहा कि श्री बाबू के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रथम पंचवर्षीय योजना में बिहार देश में प्रथम स्थान पर रहा. वहीं आयकर पदाधिकारी सरोज कुमार ने कहा कि श्री बाबू की कथनी और करनी में एकरूपता था. वे बिहार के नवनिर्माता माने जाते हैं. प्रो. प्रभात कुमार ने कहा कि देश की आजादी के बाद बिहार के कमजोर आर्थिक ढांचा को मजबूत करने का काम श्री बाबू को मिला. जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. समारोह के अध्यक्ष बमशंकर सिंह ने कहा कि श्री बाबू बिहार के केसरी रहे और उनके नीतियों पर चल कर ही हम बिहार को विकसित राज्य बना सकते हैं. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार प्रेमनाथ, प्रो. शब्बीर हसन, मोहन लाल खेमका, बटेश्वर सिंह, प्रो. सुरेंद्र बाबू, सुनिल कुंवर, प्रशांत कुमार, शालीग्राम केसरी, संजय केसरी, रामानंद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version