बरियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप दो गुटों में गोलीबारी
बरियारपुर : बरियारपुर रेलवे स्टेशन स्थित स्टैंड में शनिवार की शाम दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. दोनों ओर से लगभग 20-25 चक्र गोली चली है. गोली चलते ही स्टैंड व बाजार में भगदड़ मच गयी है और दुकानें बंद हो गयी. इस गोलीबारी में पडि़या निवासी 25 वर्षीय युवक विनय कुमार मंडल घायल हो […]
बरियारपुर : बरियारपुर रेलवे स्टेशन स्थित स्टैंड में शनिवार की शाम दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. दोनों ओर से लगभग 20-25 चक्र गोली चली है. गोली चलते ही स्टैंड व बाजार में भगदड़ मच गयी है और दुकानें बंद हो गयी. इस गोलीबारी में पडि़या निवासी 25 वर्षीय युवक विनय कुमार मंडल घायल हो गया.
उसे इलाज के लिए बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. गोलीबारी की सूचना पर बरियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि बरियारपुर स्टेशन स्थित स्टैंड पर एक कुख्यात अपराधी गिरोह का कब्जा है. स्टैंड विवाद को लेकर ही दो गिरोह के लोग शनिवार की शाम गोलियां चलाने लगे.
जब पडि़या निवासी विनय कुमार मंडल उस होकर गुजर रहा था तो उसे पेट में एक गोली लग गयी. घायल विनय ने बताया कि पवन मंडल नामक युवक द्वारा चलायी गयी गोली उसे लगी है जिसे वह पहचानता है. गोली चलने से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. विदित हो कि बरियारपुर स्टैंड में कई बार वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटनाएं होती रही है.