प्रखंड समन्वयकों के रक्ति भरे जायेंगे शीघ्र

प्रखंड समन्वयकों के रिक्त भरे जायेंगे शीघ्र चयन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा प्रतिनिधि, मुंगेर जिला जल और स्वच्छता समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:45 PM

प्रखंड समन्वयकों के रिक्त भरे जायेंगे शीघ्र चयन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा प्रतिनिधि, मुंगेर जिला जल और स्वच्छता समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गयी. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड समन्वयक के रिक्त पदों को भरने के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया. इस चयन समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना पदाधिकारी, स्थापना उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग होंगे. इस संदर्भ में आवेदन ऑनलाइन मंगाये जा चुके हैं. ज्योंही एनआइसी द्वारा यह आवेदन उपलब्ध कराया जायेगा तो चयन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि मुंगेर के तीन प्रखंडों मुंगेर सदर, असरगंज और धरहरा में उत्प्रेरकों के पद रिक्त हैं. इसके अतिरिक्त यह निर्णय लिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा लोहिया स्वच्छता योजना ऑनलाइन प्रगति प्रतिवेदन के लिए प्रखंड समन्वयक को लोहिया स्वच्छता योजना के तहत स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही श्रावणी मेला 2015 में आउट सोर्सिंग के माध्यम से शौचालय की साफ-सफाई के तहत कराये गये कार्य का बजट का अनुमोदन किया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता ने यह जानकारी दी कि खुले में शौच मुक्त बिहार योजना के तहत 15-30 नवंबर तक ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हर प्रखंड में नौ रथ घूम रहे हैं जो लोगों के बीच स्वच्छता से संबंधित प्रचार कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत जिले के हर प्रखंड में कार्यशाला किया जाना है और कार्यशाला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है. जिले में शौचालय निर्माण के लिए प्रचार प्रसार से संबंधित स्थायी एवं अस्थायी होर्डिंग एवं चापाकलों की साफ-सफाई के कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी और उसके बजट का अनुमोदन किया गया. गौरतलब है कि मुंगेर में 53,834 शौचालय निर्माण का चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 2600 शौचालय ही निर्माण हुए हैं. प्रभारी जिलाधिकारी ने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सरयू राम सहित जिला स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं प्रखंड समन्वयकों, उत्प्रेरकों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version