वत्तिरहित कर्मियों ने की वद्यिालयों के अधग्रिहण की मांग
वित्तरहित कर्मियों ने की विद्यालयों के अधिग्रहण की मांग फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक करते वित्तरहित कर्मचारीगण प्रतिनिधि , जमालपुरडॉ यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय दरियापुर में सोमवार को वित्त रहित बिहार माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई मुंगेर की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर […]
वित्तरहित कर्मियों ने की विद्यालयों के अधिग्रहण की मांग फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक करते वित्तरहित कर्मचारीगण प्रतिनिधि , जमालपुरडॉ यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय दरियापुर में सोमवार को वित्त रहित बिहार माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई मुंगेर की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गई तथा वित्त रहित विद्यालयों के अधिग्रहण की मांग की गई. अध्यक्षता जिला अध्यक्षा कुमुद कुमारी सिन्हा ने की.उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लगभग सभी फैसलों पर अपनी मुहर लगा दी है. लेकिन वित्त रहित विद्यालय इससे अछूता ही रह गया है. उन्होंने इसे शिक्षा जगत के लिए शर्मनाक बताया. जिला सचिव उदय चंद्र ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री का ध्यान वित्त रहित शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की ओर नहीं गया है. वित्त रहित शिक्षा को उन्होंने कोढ़ बताते हुए आशा प्रकट की कि इसे दूर करने के भी प्रयास किये जायेंगे. पूर्व प्रधानाध्यापक जगदंबी प्रसाद यादव ने आशा प्रकट की कि वित्त रहित विद्यालयों को भी सरकारी विद्यालयों की तरह ही सभी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये जायेंगे. मौके पर डॉ आमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद अंबेदकर, संजय कुमार, विश्वंभर झा, विशाल कुमार, अनिता कुमारी, बबिता, कैलाश यादव, शिव नारायण यादव तथा शंभु शरण पंकज मुख्य रूप से उपस्थित थे.