क्विज में बृहस्पति ग्रुप रहा प्रथम

मुंगेर : आइटीसी वर्कर्स इंस्टीच्यूट में आइटीसी एवं प्रथम शिक्षा संस्था मुंगेर की ओर से सोमवार को विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चार राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में बृहस्पति ग्रुप मध्य विद्यालय महद्दीपुर के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ कुंदन कुमार, आइटीसी के अधिकारी वाइपी सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:48 AM

मुंगेर : आइटीसी वर्कर्स इंस्टीच्यूट में आइटीसी एवं प्रथम शिक्षा संस्था मुंगेर की ओर से सोमवार को विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चार राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में बृहस्पति ग्रुप मध्य विद्यालय महद्दीपुर के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ कुंदन कुमार, आइटीसी के अधिकारी वाइपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

प्रतियोगिता में छह विद्यालयों को विभिन्न ग्रुपों में बांट कर पांच राउंड प्रश्न पूछे गये. जिसमें अंतिम राउंड में निगेटिव मार्किंग हुई. प्रश्न काफी रोचक तरीके से पूछे गये. जिसे स्क्रीन पर वैकल्पिक उत्तरों के साथ दर्शाया गया. कुछ प्रश्न आमंत्रित दर्शकों से भी पूछे गये. जिनमें एक भारत की ऐसी प्रथम फिल्म का नाम पूछा गया जिसे पहली बार ऑस्कर के लिए नामित किया गया.
दूसरा प्रश्न सीटी ऑफ लेटर का उत्तर साहित्यकार मधुसूदन आत्मीय ने केरल के शहर को बताया. प्रतियोगिता में बृहस्पति ग्रुप मध्य विद्यालय महद्दीपुर की मुस्कान, मयंक, निशांत प्रथम स्थान पर रहे. जबकि द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय गुलजार पोखर पृथ्वी ग्रुप के मो. आमीर, मुस्कान, राहुल एवं तृतीय स्थान पर कन्या मध्य विद्यालय छोटी केलाबाड़ी मंगल ग्रुप के वंशराज, दीपशिखा व रूपाली रहे. मौके पर कौशिक मुखर्जी, बछेंद्र मल्लिक, अखिलेख यादव, रवि कुमार एवं विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कर रही सुनहरा मिशन कल की अधिकारी अविप्सा पडयाड़ी एवं प्रणव केडिया ने किया.

Next Article

Exit mobile version