आयुक्त ने किया नगर निगम का निरीक्षण
आयुक्त ने किया नगर निगम का निरीक्षण प्रतिनिधि, मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने मंगलवार को नगर निगम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस बात पर नाराजगी का इजहार किया कि छोटी सी आबादी वाले शहर को निगम स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं कर रहा है. उन्होंने नगर निगम में […]
आयुक्त ने किया नगर निगम का निरीक्षण प्रतिनिधि, मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने मंगलवार को नगर निगम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस बात पर नाराजगी का इजहार किया कि छोटी सी आबादी वाले शहर को निगम स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं कर रहा है. उन्होंने नगर निगम में उपलब्ध सफाई बल की जानकारी ली. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मुंगेर में नियमित सफाई बल की संख्या 150 है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि अविलंब शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान चला कर सफाई कराया जाय. इसके अलावे कार्तिक पूर्णिमा के त्योहार को लेकर शहर से लेकर घाट तक की सफाई बेहतरीन ढंग से किया जाय. ताकि स्नानार्थियों को यह एहसास हो सके कि पर्व या उत्सव में हम सरीक हो रहे. उन्होंने भीड़ के मद्देनजर बैरिकेटिंग कराने का भी निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि नियंत्रण कक्ष जिले में काम करना चाहिए. निरीक्षण के दौरान मेयर कुमकुम देवी, उपमेयर बेबी चंकी, नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.