कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रेलवे स्टेशन पर बढ़ी भीड़
जमालपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को मुंगेर स्थित गंगा के विभिन्न घाटों पर महिला श्रद्धालुओं के स्नान दान का सिलसिला दिन भर जारी रहा. इसको लेकर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ऐसी श्रद्धालुओं की भीड़ भी दिन भर बनी रही. बुधवार प्रात: से ही कार्तिक पूर्णमासी के अवसर पर गंगा में स्नान करने […]
जमालपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को मुंगेर स्थित गंगा के विभिन्न घाटों पर महिला श्रद्धालुओं के स्नान दान का सिलसिला दिन भर जारी रहा. इसको लेकर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ऐसी श्रद्धालुओं की भीड़ भी दिन भर बनी रही. बुधवार प्रात: से ही कार्तिक पूर्णमासी के अवसर पर गंगा में स्नान करने वाले जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
सैकड़ों की संख्या में महिलाओं का कजरा जत्था कुली ट्रेन से प्रात: ही जमालपुर पहुंच गयी थी. इसके कारण रेल कारखाना के गेट संख्या छह पर जाम की सी स्थित बन गई. वहीं गंगा में स्नान दान कर वापसी में महिलाओं के झुंड को गंगा मइया के भक्ति गीत गाते देखा गया.
ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाओं ने बताया कि वे लोग पूरे कार्तिक महीना गंगा स्नान के लिये मुंगेर जाती रही. दूसरी ओर प्रात: में जमालपुर से तो दोपहर मे मुंगेर से प्रस्थान करने वाले ऑटो वालों की चांदी रही.
कई ट्रेन चली विलंब से, यात्री रहे हलकानफोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : मालदह इंटरसिटी जमालपुर : बुधवार को कई लंबी दूरी की ट्रेन काफी विलंब से चली. 13410 डाउन जमालपुर मालदह एक्सप्रेस बुधवार को अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से मालदह के लिए रवाना हुई.
इसके कारण इस ट्रेन से यात्रा आरंभ करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशान देखा गया. बताया गया कि 13409 अप मालदह से चल कर जामलपुर आने वाली इस इंटरसिटी एक्सप्रेस को जमालपुर से किऊल तक पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाया जाता है. जहां से यह पैसेंजर ट्रेन के रूप में ही जमालपुर तक आती है.
जिसके बाद जमालपुर से यह 13410 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस बन कर मालदह के लिए प्रस्थान करती है. बुधवार को यह ट्रेन करीब चार बजे किऊल से पैसेंजर के रूप में जमालपुर पहुंची थी. कई दैनिक यात्रियों ने बताया कि अक्सर यह ट्रेन इसी प्रकार विलंब से चल कर जमालपुर पहुंचती है जिसके कारण रेलयात्री परेशान रहते हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि इसे एक्सप्रेस के रूप में किऊल तक चला देना चाहिए. उधर कई अन्य ट्रेनों का भी परिचालन विलंब से हुआ. डाउन विक्रम शिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से चली. इस ट्रेन का यहां राइट टाइम 11:02 है. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय 18:15 से साढ़े तीन घंटा विलंब से चल कर पहुंची.
नई दिल्ली भागलपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन घंटे तो सूरत भागलपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देर से चल कर आई.