23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मुंगेर में 9 मिनीगन फैक्टरी का खुलासा, 14 पिस्तौल जब्त

मुंगेर / पटना : बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तौफिर दियारा इलाके में पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर नौ अवैध मिनीगन फैक्टरी का उदभेदन करते हुए 14 पूर्ण निर्मित पिस्तौल तथा 13 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किए. इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस अधीक्षक बरुण कुमार […]

मुंगेर / पटना : बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तौफिर दियारा इलाके में पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर नौ अवैध मिनीगन फैक्टरी का उदभेदन करते हुए 14 पूर्ण निर्मित पिस्तौल तथा 13 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किए. इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक बरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तौफिर दियारा क्षेत्र में कल रात छापेमारी की गयी. इस दौरान इलाके में नौ अवैध मिनीगन फैक्टरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हथियार बनाने के इन कारखानों से 14 पूर्ण निर्मित पिस्तौल, 13 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 28 मैगजीन बरामद किये. साथ ही हथियार बनाने में काम आने वाली अन्य सामग्री और मशीन जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आठ लोगों मो0 एजाज, मो0 असलम, मो0 बाबर, मो0 परवेज आलम, मो0 जफर, मो0 सदारुल, मो0 रिंकू और मो0 मुन्ना को गिरफ्तार किया गया है.

बरुण ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मो0 मुन्ना, मो0 रिंकू, मो0 बाबर और मो0 असलम पूर्व में भी अवैध हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें