भवन नर्मिाण कार्यालय में निविदा को लेकर हंगामा

भवन निर्माण कार्यालय में निविदा को लेकर हंगामा विभाग ने स्थगित की कई कार्यों की निविदा फोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : भवन निर्माण विभाग में आक्रोशित संवेदक प्रतिनिधि, मुंगेर भवन प्रमंडल मुंगेर के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में निविदा को लेकर गुरुवार को संवेदकों व उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और विभागीय अभियंताओं पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:37 PM

भवन निर्माण कार्यालय में निविदा को लेकर हंगामा विभाग ने स्थगित की कई कार्यों की निविदा फोटो संख्या : 12,13फोटो कैप्सन : भवन निर्माण विभाग में आक्रोशित संवेदक प्रतिनिधि, मुंगेर भवन प्रमंडल मुंगेर के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में निविदा को लेकर गुरुवार को संवेदकों व उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और विभागीय अभियंताओं पर मनमानी व पक्षपात का आरोप लगाया. हंगामा का सिलसिला बुधवार की शाम से ही चल रहा था. जब निविदा आमंत्रण के बावजूद संवेदकों को परिमाण विपत्र (बीओक्यू) नहीं दिया जा रहा था. विवादों से घिरे भवन प्रमंडल एक बार फिर निविदा को लेकर गुरुवार को सुर्खियों में रहा. मुंगेर स्थापना दिवस को लेकर पिछले तीन दिन पहले भवन प्रमंडल के 61 कार्यों के लिए अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गयी थी. जिसमें आयुक्त, डीएम सिविल सर्जन के आवास सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों में रंगरोगन का कार्य शामिल हैं. यूं तो विभाग ” काम पहले निविदा बाद में ” के तर्ज पर अब भी कायम है और सिविल सर्जन के आवास के रंगरोगन का कार्य बिना निविदा का ही लगभग पूर्ण किया जा चुका है. इस प्रकार से अनेक कार्य माइनेज टेंडर के तहत संवेदकों द्वारा कर लिया गया है और अब निविदा की कागजी प्रक्रिया पूरी की जानकारी है. जब 61 कार्यों की निविदा के बीओक्यू के बिक्री की तिथि 25.11.2015 को अपराह्न 2 बजे तक निर्धारित था तो देर शाम तक संवेदकों को बीओक्यू उपलब्ध नहीं करायी गयी. ताकि जिन कार्यों को निविदा के पूर्व ही करा लिया गया है उसे उसी संवेदक को आवंटित किया जा सके. जिसने अभियंता के मौखिक आदेश से काम किया है. किंतु काफी हो-हंगामे के बाद 25 नवंबर की रात कुछ लोगों को बीओक्यू उपलब्ध कराया गया. गुरुवार को अपराह्न 3 बजे तक निविदा प्राप्त करने व 03:30 बजे निविदा खोलने का समय निर्धारित था. किंतु जिन लोगों को बीओक्यू नहीं प्राप्त हो सका और जो निविदा में भाग लेने से वंचित रह गये उन संवेदकों ने कार्यपालक अभियंता कार्यालय में जमकर हंगामा किया. यहां तक कि जिस बक्शे में निविदा को डालना था उस बक्शे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बाद में हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस भी बुलायी गयी. इधर हंगामे के बीच ही कई कार्यों के निविदा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया. कार्यपालक अभियंता कार्यालय के पत्रांक 1636 दिनांक 26.11.2015 के माध्यम से नोटिस प्रकाशित कर बताया गया कि 25, 26, 33, 41, 45, 48 एवं 59 कार्य की निविदा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया. —————————-बॉक्स—————————स्थापना दिवस में छह दिन शेष, चल रहा निविदा का खेल मुंगेर : आगामी 3 दिसंबर को आयोजित होने वाले मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव को लेकर सरकारी कार्यालयों, भवनों, अधिकारी आवासों व किला का रंगरोगन किया जाना है. अब जबकि स्थापना दिवस समारोह में महज छह दिन शेष है तो भवन प्रमंडल मुंगेर द्वारा सरकारी भवनों के रंगरोगन की निविदा निकाली गयी है और इनमें से कई कार्यों को रद्द कर दिया गया है. जिससे एक बार फिर स्थापना दिवस पर सरकारी भवनों का सही ढंग से रंगरोगन नहीं हो पायेगा. विदित हो कि पिछले कई वर्षों से भवन निर्माण विभाग मुंगेर द्वारा स्थापना दिवस पर निविदा का खेल किया जाता है. जिसमें किसी प्रकार गुणवत्ताविहीन कार्य कर सरकारी राशि की निकासी की जाती रही है. पिछले वर्ष भी स्थापना दिवस के कार्य में गड़बड़ी का मामला सामने आया था और तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामायण भारती को कड़ी फटकार लगाते हुए नियमानुकूल कार्य के निर्देश दिये थे. उन्होंने यह भी निर्देशित किया था कि जब स्थापना दिवस की तिथि 3 दिसंबर को निर्धारित है तो फिर अंतिम समय में निविदा निकालने का क्या खेल है. जाहिर है विभागीय अभियंता व संवेदक की मिलीभगत से भवन निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version