8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के मामले में सात पर प्राथमिकी, 1.37 लाख का जुर्माना

बिजली चोरी के मामले में सात पर प्राथमिकी, 1.37 लाख का जुर्माना प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मो. इरफान अहमद के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में विद्युत चोरी के आरोप में सात लोगों […]

बिजली चोरी के मामले में सात पर प्राथमिकी, 1.37 लाख का जुर्माना प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मो. इरफान अहमद के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में विद्युत चोरी के आरोप में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिस पर कुल 1,37,204 रुपये का जुर्माना लगाया गया. कनीय अभियंता मो. इरफान ने बताया कि पूर्व से लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि क्षेत्र में चोरी छिपे बिजली जलाया जा रहा है. जिसके आलोक में शुक्रवार को प्रखंड के तारापुर, धनपुरा एवं बिहमा में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां धनपुरा के उमेश सिंह पर 20927, राकेश कुमार सिंह पर 19936 एवं शिव नारायण सिंह पर 36040, बिहमा के शिव कुमार सिंह पर 19936 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जबकि तारापुर तारापुर के दुल्हन ब्यूटी पार्लर, चौधरी स्क्रीन प्रिंटिंग एवं चमत्मकार ड्राय क्लीनर्स पर कुल 40,365 रुपये जुर्माना लगाया गया. इस मामले में तारापुर थाना में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत विभाग के इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें