बरियारपुर में गैंगवार की संभावना, बाहर से मंगाया गया शूटर

बरियारपुर में गैंगवार की संभावना, बाहर से मंगाया गया शूटर प्रतिनिधि , मुंगेर जुगवा मंडल एवं दुलो मंडल के बीच का गैंगवार खत्म होते नहीं दिख रहा है. दोनों एक दूसरे को बरियारपुर से खदेड़ कर अपना वर्चस्व कायम करने के फिराक में है. जबकि पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 9:32 PM

बरियारपुर में गैंगवार की संभावना, बाहर से मंगाया गया शूटर प्रतिनिधि , मुंगेर जुगवा मंडल एवं दुलो मंडल के बीच का गैंगवार खत्म होते नहीं दिख रहा है. दोनों एक दूसरे को बरियारपुर से खदेड़ कर अपना वर्चस्व कायम करने के फिराक में है. जबकि पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही आम लोगों से भी संपर्क साधे हुए है. बरियारपुर में इन दिनों कुछ नये चेहरों को देखा जा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि जुगावा एवं दुलो मंडल दोनों ने बाहर से शूटर को बुलवाया है. बताया जाता है कि जुगवा मंडल अपने मित्र जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमित मंडल गिरोह के सदस्यों को अपने पक्ष में बरियारपुर में उतार रखा है. वहीं भागलपुर, गंगा पार एवं उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से भी शूटर को बरियारपुर बुलाया है. जबकि दुलो मंडल ने मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, नवगछिया से शूटर को बरियारपुर में उतारा है. कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे को खत्म करने के फिराक में है. जिसके कारण पुन: गैंगवार होने की संभावना प्रबल हो गयी है. हालांकि पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से जुगवा और दुलो सहित गिरोह के सदस्यों ने बरियारपुर छोड़ दिया है. चोरी-छिपे ही बरियारपुर आते-जाते है. अब दोनों बाहरी शूटरों के सहयोग से एक दूसरे को पस्त करने में लगे है. अगर पुलिस सतर्क नहीं रही तो गैंगवार को कई निरीह लोगों की जाने जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version