पुलिस-पब्लिक बैठक में अपराधियों पर नकेल कसने की बनी रणनीति

पुलिस-पब्लिक बैठक में अपराधियों पर नकेल कसने की बनी रणनीति फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : पुलिस पब्लिक की बैठक प्रतिनिधि , बरियारपुर बरियारपुर में बढ़ते अपराध को लेकर शुक्रवार को पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने की. बैठक में बरियारपुर बाजार में लगातार घट रही घटनाओं पर गहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 9:32 PM

पुलिस-पब्लिक बैठक में अपराधियों पर नकेल कसने की बनी रणनीति फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : पुलिस पब्लिक की बैठक प्रतिनिधि , बरियारपुर बरियारपुर में बढ़ते अपराध को लेकर शुक्रवार को पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने की. बैठक में बरियारपुर बाजार में लगातार घट रही घटनाओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में आम जनता ने कई सुझाव रखे और पुलिस को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि पुलिस तो अपना काम कर रही है. लेकिन बिना जन सहयोग से पुलिस कुछ भी करने में सक्षम नहीं है. अगर जनता का सहयोग मिले से अपराधी बरियारपुर में सर नहीं उठा पायेंगे. आम जनता की खामोशी से अपराधी का मनोबल बढ़ता है. किसी भी तरह के अपराध की सूचना तत्काल थाने तक पहुंचाये. जनता यह विश्वास करे कि उनकी सूचना को गुप्त रखते हुए पुलिस अपनी कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा कि गुप्त रूप से भी लोग उन्हें सूचना दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि पडि़या गांव में पुलिस पिकेट खोला गया है. जहां 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगे. अपराधी के आने-जाने एवं भागने के मार्गों का चयन कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. अंचलाधिकारी मुकुल कुमार झा ने कहा कि शासन-प्रशासन आपको सुरक्षा देने के लिए है. इसके लिये सहयोगात्मक व्यवहार की अपेक्षा आपसे की जा रही है. मौके पर मुखिया अशोक मंडल, पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे, मुखिया विजय पासवान, राजकुमार सिंह, उप मुखिया चंद्र दिवाकर, उपेंद्र साह, अभय कुमार, मनोज सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version