जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर के रेलकर्मियों ने शुक्रवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के प्रति विरोध प्रकट किया. विभिन्न रेल मजदूर यूनियनों ने अलग अलग कार्यक्रम कर इसके प्रति अपनी असहमति जतायी. इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना शाखा जमालपुर के कार्यालय के सामने यूनियन के पदाधिकारियों ने सिफारिश की प्रति का प्रतीक जला कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा सचिव धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया.
उन्होंने कहा कि एनएफआइआर तथा इआरएमसी के आह्वान पर आयोग की सिफारिश का प्रतीक जलाया गया है. आयोग की सिफारिश में मजदूरों के हितों का अनदेखा किया गया है. इसमें अनेकों खामियां हैं. यदि जल्द ही इस सिफारिश में संशोधन कर दुबारा पेश नहीं किया गया तो रेलकर्मी अपने आंदोलन को तीव्र करने के लिए बाध्य होंगे.
पदाधिकारियों ने हाय हाय के नारे भी लगाये. मौके पर अनिल कुमार मंडल, गौतमत गांगुली, चंद्रभानु शर्मा, जैनुल आबदीन, बीके बादल, राजपति यादव, रामस्नेही यादव, एसडी शर्मा, अमरेंद्र सिन्हा तथा आरके दास मुख्य रूप से उपस्थित थे. उधर इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपेन लाइन ब्रांच के तत्वावधान में भी विभिन्न स्थानों पर काला बिल्ला लगा कर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का विरोध किया गया. अगुआई शाखा सचिव केडी यादव ने की.
इस क्रम में डीजल शेड जमालपुर, कैरेज एंड वैगन, इंजीनियरिंग परिचालन, लोको एवं इलेक्ट्रिकल विभाग में रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर अपने कार्यों का संपादन किया. शाखा सचिव ने कहा कि एनसीजेसीए कि आह्वान पर ओपेन लाइन के रेलकर्मियों ने अपना विरोध प्रकट किया है.
उन्होंने कहा कि सिफारिश पूर्ण रूपेण मजदूर विरोधी है तथा सरकार अविलंब इसे आयोग का वापस नहीं करती तो मजबूर हो कर रेलकर्मी हड़ताल पर जाने पर विवश हो जायेंगे. डीजल शेड में मौके पर केजीपी सिंह, दिलीप कुमार, एसडी मंडल, सुबोध कुमार रंजन, एसएन सक्सेना, नवल कुमार भारती तथा नागेश्वर मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.