एक ही मशीन से दिया जा रहा पेट्रोल, उपभोक्ता परेशान प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर के जुबली वेल चौक स्थित पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. हाल ही में यहां कंपनी द्वारा दो मशीन स्थापित किया गया है. परंतु मात्र एक ही मशीन से उपभोक्ताओं को पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति की जा रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार इस पेट्रोल पंप पर पहले मैनुअल मशीन से पेट्रोल की आपूर्ति की जाती थी. जबकि अन्य स्थानों पर अत्याधुनिक मशीनों से पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति की जाती रही थी. इस बीच उपभोक्ताओं के विरोध के कारण बरौनी टैरिटरी ऑफिस से यहां दो आधुनिक मशीन स्थापित करायी गई. राकेश कुमार, अशोक यादव, राजकुमार सहित कई उपभोक्ताओं ने कहा कि इनमें से एक ही मशीन से आपूर्ति की जा रही है. इसके कारण यहां उपभोक्ताओं की भीड़ से उनका समय बर्बाद होता है. उन्होंने यह भी बताया कि पेट्रोल पंप में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पायी है तथा जेनेरेटर नहीं रहने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप रहने पर यहां उपभोक्ताओं को तेल नहीं मिल पाता. इस संबंध में पंप प्रबंधन द्वारा बताया गया कि दूसरे पंप में कुछ काम बाकी है. जिसे बरौनी टैरिटरी ऑफिस द्वारा दूर किया जाना है.
एक ही मशीन से दिया जा रहा पेट्रोल, उपभोक्ता परेशान
एक ही मशीन से दिया जा रहा पेट्रोल, उपभोक्ता परेशान प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर के जुबली वेल चौक स्थित पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. हाल ही में यहां कंपनी द्वारा दो मशीन स्थापित किया गया है. परंतु मात्र एक ही मशीन से उपभोक्ताओं को पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement