प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने दिलायी स्वच्छता की शपथ

प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने दिलायी स्वच्छता की शपथ फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : स्वच्छता की शपथ दिलाते बीडीओ प्रतिनिधि जमालपुरप्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर ने मिशन स्वच्छ बिहार के तहत स्वच्छता की शपथ दिलायी. इसमें जनप्रतिनिधियों एवं विकास मित्रों ने शिरकत की.उन्होंने शपथ ली कि वे सभी स्वयं स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:05 PM

प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने दिलायी स्वच्छता की शपथ फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : स्वच्छता की शपथ दिलाते बीडीओ प्रतिनिधि जमालपुरप्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर ने मिशन स्वच्छ बिहार के तहत स्वच्छता की शपथ दिलायी. इसमें जनप्रतिनिधियों एवं विकास मित्रों ने शिरकत की.उन्होंने शपथ ली कि वे सभी स्वयं स्वच्छ रहेंगे तथा अपने घर, आंगन, गांव को स्वच्छ रखेंगे, इधर उधर कचरा नहीं फेकेंगे, नहीं फेंकने देंगे. खुले में न तो स्वयं शौच करेंगे और नहीं किसी को करने देंगे. खाने से पहले, शौच के बाद, बच्चों को खाना खिलाने के पहले और बच्चों का मल साफ करने के बाद साबुन से हाथ धोयेंगे. पीने का पानी सुरक्षित श्रोंत से लायेंगे, इसकी संरक्षा करेंगे और सुरक्षित व्यवहार करेंगे. उन्होंने यह भी संकल्प व्यक्त किया कि स्वच्छता उनका दायित्व है. गांव की स्वच्छता भी उनका दायित्व है जिसके लिए वे आज से प्रतिबद्ध हैं. मौके पर बीपीआरओ एके गौतम, एकमात्र मुखिया अजय चौधरी सहित उत्तम कुमार, जागृति मंच सेवा समिति के मणि शंकर, विकास मित्र रमण, राज लक्ष्मी, कंचन, मीना, दिलीप मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version