पेंशनर समाज की बैठक में बीडी राम बने सचिव

पेंशनर समाज की बैठक में बीडी राम बने सचिव प्रतिनिधि : मुंगेर किला परिसर स्थित बिहार पेंशनर समाज के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई. उसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ नरेश मोहन झा ने की. बैठक में संस्था के प्रथम सचिव गोपाल चंद्र दास के निधन पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:53 PM

पेंशनर समाज की बैठक में बीडी राम बने सचिव प्रतिनिधि : मुंगेर किला परिसर स्थित बिहार पेंशनर समाज के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई. उसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ नरेश मोहन झा ने की. बैठक में संस्था के प्रथम सचिव गोपाल चंद्र दास के निधन पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. बैठक में पेंशनरों के समस्याओं पर गहन चर्चा हुई. साथ ही संस्था को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. बिना अनुमति के जिला कार्यकारिणी की बैठक में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि राज्य पेंशनर समाज के महासचिव से वित्तीय विभागीय संख्या 1090 दिनांक 1.9.15 के विरुद्ध निरस्तीकरण के लिए ठोस कदम उठाने के लिए पत्राचार किया जायेगा. इस मौके पर बीडी राम को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सचिव का कार्य प्रबंधन सौंपने का निर्णय लिया गया. साथ ही आगामी मार्च माह में जिला कार्यकारिणी का आम चुनाव कराने, जिला सम्मेलन के तैयारी करने का निर्णय लिया गया. मौके पर भृगुनंदन साह, रामदेव रजक, शशि शेखर मिश्र, राजनाथ यादव, भैरव पासवान, प्रवीण सिंह, सैय्यद इकबाल अहमद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version