19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकत्सिक के इंतजार में मरीज को घंटों झेलनी पड़ी परेशानी

चिकित्सक के इंतजार में मरीज को घंटों झेलनी पड़ी परेशानी बजती रही घंटी, प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक ने नहीं उठाया फोनफोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : इलाज के लिए परेशान महिला प्रतिनिधि, मुंगेरभले ही प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी ने अस्पताल उपाधीक्षक व सिविल सर्जन को अनेकों बार व्यवस्थाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया हो. किंतु […]

चिकित्सक के इंतजार में मरीज को घंटों झेलनी पड़ी परेशानी बजती रही घंटी, प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक ने नहीं उठाया फोनफोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : इलाज के लिए परेशान महिला प्रतिनिधि, मुंगेरभले ही प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी ने अस्पताल उपाधीक्षक व सिविल सर्जन को अनेकों बार व्यवस्थाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया हो. किंतु पदाधिकारियों के निर्देश अस्पताल में हाशिये पर भी नहीं उतर पायी है. अस्पताल में चिकित्सकों व पदाधिकारियों की लापरवाही मरीजों के लिए अभिशाप बनी हुई है. यहां चिकित्सक रजिस्टर में तो ड्यूटी पर रहते हैं. किंतु वास्तव में वे अस्पताल से बाहर होते हैं. जिसका एक उदाहरण रविवार को प्रसव केंद्र में भी देखने को मिला.घंटों करते रहे चिकित्सक का इंतजार नयागांव निवासी गौतम साह की पत्नी ममता देवी ने बताया कि उनके गर्भ का अंतिम महीना चल रहा है. गर्भ से संबंधित कुछ परेशानी आ जाने के कारण इलाज करवाने को वह दिन के 10 बजे ही प्रसव केंद्र पहुंची. किंतु 12: 25 बजे तक चिकित्सक प्रसव कक्ष में नहीं पहुंची थी. ड्यूटी में तैनात परिचारिका अनिता देवी ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक से इलाज करवाने की सलाह दे दी. जब वह इमरजेंसी वार्ड पहुंची तो वहां पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें प्रसव केंद्र में ही इलाज करवाने की नसीहत देते हुए वापस लौटा दिया.पता नहीं क्यों नहीं आये हैं चिकित्सक प्रसव केंद्र में तीन परिचारिका मौजूद थी. जब उनलोगों से चिकित्सक के बारे में पूछा गया तो परिचारिका विनीता कुमारी नेे बताया कि अभी डॉ आसीम कुमार की ड्यूटी है. वह अब तक क्यों नहीं आये हैं, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है. बजती रही घंटी, रिसिव नहीं हुआ फोनप्रसव केंद्र में चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर जब अस्पताल उपाधीक्षक के मोबाइल पर रिंग किया गया तो काफी देर तक फोन की घंटी बजती रही. किंतु फोन को रिसिव नहीं किया गया. मालूम हो कि अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार 29 नवंबर तक छुट्टी पर हैं. जिसके कारण डॉ सुधीर कुमार को तत्काल प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है.कहते हैं सिविल सर्जनसिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि अस्पताल में किस चिकित्सक की ड्यूटी है. इसकी जानकारी डीएस के पास होगी. उन्हें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है. इसके लिए डीएस से ही बात कीजिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें