मुंगेर में पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा : विधायक
मुंगेर में पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा : विधायक फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : पत्रकारों से वार्ता करते विधायक विजय कुमार विजय प्रतिनिधि, मुंगेर ————-मुंगेर में बंद पड़े पर्यटन विभाग के होटल को शीघ्र चालू कराया जायेगा. साथ ही जिले के पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए शीघ्र ही प्रयास किये जायेंगे. ये […]
मुंगेर में पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा : विधायक फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : पत्रकारों से वार्ता करते विधायक विजय कुमार विजय प्रतिनिधि, मुंगेर ————-मुंगेर में बंद पड़े पर्यटन विभाग के होटल को शीघ्र चालू कराया जायेगा. साथ ही जिले के पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए शीघ्र ही प्रयास किये जायेंगे. ये बातें स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने रविवार को परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि मुंगेर किला, सीताकुंड, ऋषिकुंड, सीताचरण, पीड़ पहाड़, मीर कासिम की गुफा सहित अन्य पर्यटक स्थलों का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जायेगा. पर्यटन मंत्री शीघ्र ही मुंगेर आने वाले हैं. उन्हें प्रत्येक पर्यटन स्थलों का अवलोकन करवाया जायेगा. जिसके बाद यहां प्रसिद्ध स्थलों को पर्यटन के मानचित्र पर लाया जायेगा. इसके साथ ही योगाश्रम के समीप के तालाब में स्टेडियम निर्माण के कार्य को भी जल्द ही आरंभ किया जायेगा. इतना ही नहीं बरियारपुर, नौवागढ़ी व शीतलपुर स्थित मैदान को मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा. नौका बिहार के लंबित कार्यों को भी अब शीघ्र ही गति दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गयी है. उन्होंने कहा कि वे अपराध व आपराधिक छवि वालों के पक्ष में कतई नहीं हैं जो भी उनके नाम को बदनाम करने की साजिश करेंगे, उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबीता भरती, मुखिया अरुण कुमार यादव, विनय कुमार सुमन, पीयूष कुमार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.