रेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स में बना रेकॉर्ड

जमालपुर : रविवार को रेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स जमालपुर में एक नया रेकॉर्ड बना. यह रेकॉर्ड अनिमेष कुमार सिन्हा के नाम रहा. वर्ष 1912 में अंगरेजों द्वारा स्थापना किये जाने के बाद पहली बार इस गोल्फ मैदान में ऐसा कोई रेकॉर्ड बना है. सिल्वर डिवीजन के लिए खेल रहे एके सिन्हा ने अल्बर टॉस हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:53 PM

जमालपुर : रविवार को रेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स जमालपुर में एक नया रेकॉर्ड बना. यह रेकॉर्ड अनिमेष कुमार सिन्हा के नाम रहा. वर्ष 1912 में अंगरेजों द्वारा स्थापना किये जाने के बाद पहली बार इस गोल्फ मैदान में ऐसा कोई रेकॉर्ड बना है. सिल्वर डिवीजन के लिए खेल रहे एके सिन्हा ने अल्बर टॉस हासिल की है.

उन्होंने यह उपलब्धि उस समय हासिल की जब वे तीन नंबर प्लेटफॉर्म से तीन नंबर ग्रीन तक जाने के लिए अपना पहला शॉट लगाया. पहले शॉट में ही वह अपने लक्ष के ग्रीन तीन के काफी निकट पहुंच गये. दूसरा शॉट में उन्होंने गेंद को होल में डाल दिया. इस रेकॉर्ड के बनते ही वहां उपस्थित अधिकारियों व खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी.

गोल्फ कोर्स में उपस्थित जानकारों ने बताया कि पहले ही शॉट में गेंद को होल में डालने पर ऑस्ट्रीच, दूसरे शॉट में डालने पर अलबर टॉस, तीसरे शॉट में डालने पर ईगल, चौथे शॉट में डालने पर बर्डी तथा पांचवे शॉट में गेंद को होल में डालने पर पार कहा जाता है. उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद ही यह संभव हो पाता है.

Next Article

Exit mobile version