फतुहा से गायब बालक संग्रामपुर में बरामद

फतुहा से गायब बालक संग्रामपुर में बरामद प्रतिनिधि , संग्रामपुर सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग नवगांई चौक पर रविवार को संग्रामपुर पुलिस ने एक बालक को बरामद किया. बालक पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के जेठुली गांव का रहने वाला 15 वर्षीय नीतीश कुमार है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने जब फतुहा थाना से बात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:09 PM

फतुहा से गायब बालक संग्रामपुर में बरामद प्रतिनिधि , संग्रामपुर सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग नवगांई चौक पर रविवार को संग्रामपुर पुलिस ने एक बालक को बरामद किया. बालक पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के जेठुली गांव का रहने वाला 15 वर्षीय नीतीश कुमार है. संग्रामपुर थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने जब फतुहा थाना से बात की तो पता चला कि बालक के पिता ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह नीतीश कुमार नवगांई चौक पर गश्ती कर रहे पुलिस वाहन को रोका. उसने रो-रो कर पुलिस से कहा कि उसे घर भेजवा दे. गश्ती कर रहे संग्रामपुर थाना के एएसआइ कमला प्रसाद ने बालक को बैठाया और उसे चुप कराते हुए उसे घर पहुंचाने की बात कही. बालक ने पुलिस को बताया कि फतुहा थाना क्षेत्र के जेठुली गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम जयराम दास है. उसने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ घूमने के लिए ट्रेन पर चढ़ा. तीन दोस्त कहीं उतर गये और वह सोया ही रह गया. ट्रेन से वह कांवरियों के साथ सुलतानगंज में उतरा. जहां से पैदल ही कांवरिया पथ से जनकपुर आ गया. जनकपुर में हीरालाल यादव के पुत्र अरुण यादव के होटल में उसने खाना खाया. खाना का पैसा नहीं देने पर वहीं होटल में काम करना पड़ा. कई बार भागने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो पाया. रविवार की सुबह 5 बजे किसी तरह वह वहां से भाग निकला और घुमते हुए नंवगाई गांव पहुंचा. जहां पुलिस को वह सारी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version