वाहन के धक्के से बालिका जख्मी
वाहन के धक्के से बालिका जख्मी टेटियाबंबर : गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ पड़ेरिया मुसहरी के समीप सोमवार को एक बालिका मोटर साइकिल के धक्के से जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि गंगटा मोड़ से संग्रामपुर की ओर जा रही मोटर साइकिल सवार पड़ेरिया गांव निवासी बद्री मांझी की चार वर्षीय पुत्री पारो को धक्का मार […]
वाहन के धक्के से बालिका जख्मी टेटियाबंबर : गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ पड़ेरिया मुसहरी के समीप सोमवार को एक बालिका मोटर साइकिल के धक्के से जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि गंगटा मोड़ से संग्रामपुर की ओर जा रही मोटर साइकिल सवार पड़ेरिया गांव निवासी बद्री मांझी की चार वर्षीय पुत्री पारो को धक्का मार दिया. जिसमें वह घायल हो गयी और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया. धक्का मारने वाला मोटर साइकिल सवार फरार हो गया. —————————–आपसी विवाद में मारपीट, एक जख्मी टेटियाबंबर : गंगटा थाना क्षेत्र के बनौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बनौली गांव निवासी राजेश यादव एवं उदय यादव के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी. जिसमें उदय यादव जख्मी हो गया. उदय यादव के पुत्र राधे यादव के बयान पर राजेश यादव एवं उसकी पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. ——————————ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन संग्रामपुर . भारतीय स्टेट बैंक शाखा संग्रामपुर के तीसरे ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन बैंक के शाखा प्रबंधक मुरारी मोहन वर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों में भीड़भाड़ होने के कारण छोटे निवेशकों को खाता खोलने, जमा निकासी सहित अन्य कार्यों में कठिनाई होती है. वैसे ग्राहकों को ग्राहक सेवा केंद्र से सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर जिला को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार मिश्रा, संचालक अंजन कुमार शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद थे. ——————————टीएचआर का वितरण धरहरा : प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को टीएचआर का वितरण किया गया. पर्यवेक्षिका अनुपम कुमारी करुणा कुमारी, सरिता कुमारी ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यवेक्षिका ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि समय पर केंद्र खोलें एवं आइसीडीएस के निर्देशानुसार टीचाआर का वितरण करें. यदि कहीं से भी अनियमितता की शिकायत मिलेगी तो सेविकाओं पर कार्रवाई की जायेगी. ——————————स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित धरहरा : प्रखंड के बिक्री सह उत्पादन केंद्र के सभागार में सोमवार जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ सुजीत कुमार राउत ने की. उन्होंने कहा कि पीएचइडी द्वारा प्रत्येक बीपीएल परिवार को शौचालय शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अपने घर आंगन को स्वच्छ रखें, कोई भी महिला-पुरुष खुले में शौच न जायें. उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी मालती देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, मो. नैयर इकवाल, प्रधान सहायक रंजीत पासवान, पूर्व प्रमुख फूला देवी, मुखिया साधना देवी मुख्य रूप से मौजूद थी.