राष्ट्रीय बाल वज्ञिान प्रदर्शनी के लिए हर्षित व अभिषेक का चयन
राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हर्षित व अभिषेक का चयन टाउन उच्च विद्यालय द्वारा मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानितफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सम्मानित बच्चे प्रतिनिधि, मुंगेरटाउन उच्च विद्यालय के पुस्तकालय भवन में सोमवार को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. […]
राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हर्षित व अभिषेक का चयन टाउन उच्च विद्यालय द्वारा मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानितफोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : सम्मानित बच्चे प्रतिनिधि, मुंगेरटाउन उच्च विद्यालय के पुस्तकालय भवन में सोमवार को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय बाल विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष राम नरेश पांडेय ने की. समारोह के दौरान राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित टाउन स्कूल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर टाउन स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार चौधरी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अमरेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.अक्तूबर माह में नालंदा में आयोजित बाल विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य भर के अलग-अलग विद्यालयों से कुल 272 प्रोजेक्ट लगाये गये. जिसके पहले राउंड में 50 प्रोजेक्ट को चयनित किया गया. वहीं दूसरे राउंड में कुल तीस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया. उसमें मुंगेर जिला से अंडर 17 के लिए टाउन स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार को प्रदूषित जल का शुद्धिकरण करने की सस्ती विधि का मॉडल प्रस्तुत करने तथा अंडर 14 के लिए सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हर्षित प्रियेश को प्रदूषित जलवायु के मॉडल की प्रस्तुति पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया. आगामी 27-31 दिसंबर तक चंडीगढ़ मोहाली में राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मुंगेर जिले के दो छात्र भी भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान विज्ञान परियोजना के अध्यक्ष विजय कुमार, टाउन स्कूल के गाइड टीचर सरोज कुमारी, सरस्वती विद्या मंदिर के गाइड टीचर कार्तिक प्रसाद साह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.