जमालपुर : अभी कोहरे की मार बाकी ही है, परंतु दिल्ली से चल कर पूर्व रेलवे के मालदह रेलखंड के साहेबगंज लूप लाइन पहुंचने वाली लगभग सभी ट्रेन लगातार विलंब से चल रही है. इसके कारण कई ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के निर्धारित समय को रि-शिडयूल किया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रद्द होने की संभावना के कारण रेलयात्रियों को अपनी रेल यात्रा रोकनी पड़ रही है.
सोमवार को कई डाउन ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चली. आलम यह रहा कि रविवार को यहां पहुंचने वाली 13120 डाउन दिल्ली सियालदह साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पंद्रह घंटा विलंब से चल कर सोमवार को दोपहर 13:00 बजे जमालपुर पहुंची.
प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि कई घंटे विलंब से चल कर सियालदह पहुंचने के कारण मंगलवार को इस ट्रेन के रद्द रहने की संभावना है. इसके साथ ही 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस भी लगभग आठ घंटे विलंब से चली. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्रि 00:55 के बजाये प्रात: 08:30 बजे जमालपुर पहुंची.
इसके कारण 13413 अप का मालदह से प्रस्थान करने के समय को रि-शिडयूल किया गया. बताया गया कि सोमवार की रात्रि में इस ट्रेन के मालदह से रात्रि 00:15 बजे खुल कर मंगलवार की प्रात: 05:30 बजे जमालपुर पहुंचने की संभावना है. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय 18:15 से लगभग नौ घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंचने की सूचना मिली. वहीं 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11:10 के बजाय संध्या 17:15 बजे जमालपुर पहुंची.