19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल गेम में प्रतिनिधत्वि करेंगे जमालपुर के बच्चे

जमालपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल के नेशनल गेम में डीएवी स्कूल जमालपुर के बच्चे बिहार सहित उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. पिछले दिनों गया में 24-26 नवंबर को गया में आयोजित जोनल खेल प्रतियोगिता में यहां के बच्चे ने उम्दा प्रदर्शन कर यह गौरव हासिल किया है. सोमवार को स्कूल परिसर में ऐसे […]

जमालपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल के नेशनल गेम में डीएवी स्कूल जमालपुर के बच्चे बिहार सहित उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. पिछले दिनों गया में 24-26 नवंबर को गया में आयोजित जोनल खेल प्रतियोगिता में यहां के बच्चे ने उम्दा प्रदर्शन कर यह गौरव हासिल किया है.

सोमवार को स्कूल परिसर में ऐसे बच्चों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य एस भुजवल ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि जोनल प्रतियोगिता में जमालपुर डीएवी के बालक वर्ग को खो खो में तथा बालिका वर्ग को वॉलीबॉल में विजेता घोषित किया गया. जबकि खो खो बालिका वर्ग में यहां की टीम उप विजेता रही.

उन्होंने कहा कि बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर यहां के खोखो बालक वर्ग की टीम को नेशनल गेम में शामिल करने के लिए चुना गया. जो आगामी 13-15 दिसंबर तक रांची में आयोजित प्रतियोगिता में बिहार, उत्तरप्रदेश तथा मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

जबकि वॉलीबॉल की टीम में यहां की बालिका वर्ग का चयन किया गया है. जो आगामी 10-13 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में होने वाले नेशनल गेम में भाग लेगी. उन्होंने बताया कि डीएवी का नेशनल गेम गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा एप्रूव्ड है. मौके पर जिला कबड्डी संघ के सचिव कन्हैया तांती मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें