मुंगेर : मुंगेर पुलिस लाइन के जर्जर व खतरनाक भवनों का 1.78 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसकी स्वीकृति राज्य पुलिस मुख्यालय ने दे दी है. शीघ्र ही पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ होगा. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य में पुलिस विभाग के जर्जर भवनों का निर्माण एवं मरम्मती होना है.
जिसमें मुंगेर पुलिस लाइन के सर्वाधिक भवन को शामिल किया गया है. यहां के 36 ऐसे जर्जर आवासीय एवं कार्यालय भवन है जिसका जीर्णोद्धार किया जाना है. पुलिस लाइन के जर्जर सिपाही आवास, जिला संचार केंद्र, पदाधिकारी आवास, गैरेज, वाच टावर, एमसी आवास, शौचालय, बैरेक का जीर्णोद्धार 1 करोड़ 78 लाख 21 हजार 930 रुपये से किया जाना है.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस लाइन में दर्जनों ऐसे भवन है. जिनकी मरम्मती होना अनिवार्य है. जर्जर भवन के कारण सिपाही को जहां रहने में परेशानी होती है. वहीं कार्यालय में भी कार्य संपादन में परेशानी हो रही थी. जिसके लिए भवनों की मरम्मती होना जरूरी है.