बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने थानों को किया रेड अलर्ट

मुंगेर : बिहार के अन्य जिलों के बैंकों में हो रही लूट की घटना ने बैंकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उत्पन्न कर दिया है. वहीं पुलिस प्रशासन भी परेशान है. लगातार हो रही लूट के बाद मुंगेर के बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने रेड अलर्ट जारी किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:36 PM

मुंगेर : बिहार के अन्य जिलों के बैंकों में हो रही लूट की घटना ने बैंकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उत्पन्न कर दिया है. वहीं पुलिस प्रशासन भी परेशान है. लगातार हो रही लूट के बाद मुंगेर के बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने रेड अलर्ट जारी किया है.

उन्होंने सभी थानों को बैंकों की सुरक्षा के संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. पांच दिनों के अंदर अपराधियों ने राज्य के बिहारशरीफ में 42 लाख एवं हाजीपुर में 15 लाख रुपये की बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुंगेर के बैंक भी पूरी तरह असुरक्षित मानी जाती है. कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों में बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी तो तैनात हैं भी, लेकिन बिहार ग्रामीण बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे है.

पूर्व में भी खड़गपुर के धपरी एवं नौवागढ़ी के ग्रामीण बैंक में लूट की घटना हो चुकी है. मुंगेर शहर के एसबीआइ मुख्य ब्रांच को छोड़ किसी भी बैंक में आर्म्स गार्ड प्रतिनियुक्त नहीं है. पीएनबी सहित अन्य बैंकों में बंदूकधारी गार्ड को भले ही तैनात किया गया है. लेकिन वह बैंक की सुरक्षा से अधिक बैंककर्मियों व उपभोक्ताओं के काम में लगे रहते हैं.

कई बार तो उसका बंदूक भी अलमारी में बंद रहता है और वह सिर्फ बैंक में इधर-उधर टहलता नजर आता है. थानों को किया रेड एलर्ट पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि बैंक की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय. जिसके बाद एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानों को अलर्ट जारी किया है.

उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों पर विशेष नजर रखे. साथ ही वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाते रहे. उन्होंने बैंकों के सुरक्षा का भी जायजा लिया. एसपी ने कहा कि मुंगेर में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सतर्क है.

Next Article

Exit mobile version