अमीर-ए-शरियत बनने पर वली रहमानी को बधाइयों का तांता फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : हजरत मौलाना वली रहमानी प्रतिनिधि , मुंगेर जामिया रहमानी के सरपरस्त हजरत मौलाना सैय्यद मो. वली रहमानी के इमारत ए शरिया (बिहार, झारखंड एवं उड़ीसा) के अमीर-ए-शरियत बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोगों ने कहा है कि इस तरह के धार्मिक एवं सामाजिक शिक्षाविद को इस पद पर रहने से इमारत ए शरिया के अलावे पूरे देश को लाभ पहुंचेगा. जन संघर्ष समिति मिर्जापुर बरदह की बैठक संयोजक हाजी मो. कमाल उद्दीन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मो. वली रहमानी को बधाई दी गयी. बैठक में कहा कि जामिया रहमानी के सरपरस्त हजरत मौलाना मो. वली रहमानी को अमीर-ए-शरियत के अलावे पूरे राष्ट्र को साफ -सुथरी तरीके से काम करने एवं कराने का मौका मिला है. उम्मीद है कि इनके नेतृत्व में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होगी. जो एक मिशाल होगा. मौके पर पूर्व जिला पार्षद मो. परवेज चांद, मो. वसीम उद्दीन, मो. शाहिद हुसैन, मो. सहरूद्दीन मौजूद थे. इधर राजद, जदयू, कांग्रेस महागठबंधन की बैठक जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मो. वली रहमानी को मुबारकवाद दी गयी. नेताओं ने कहा कि हजरत साहब की सख्शियत उनके इस पद से काफी बड़ा है. लेकिन मुसलमानों ने जिस तरह उन पर भरोसा किया है. उम्मीद है कि वे भी मार्गदर्शन देते रहेंगे. मौके पर शिशिर कुमार लालू, जफर अहमद, मंटू शर्मा, नियाज अहमद जैदी, संजय पासवान, बबीता भारती, सर्फुद्दीन राइन मौजूद थे. राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य शायरा बानो ने हजरत मौलाना मो. वली रहमानी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे पूर्व से ही लोगों को नेकी का राह दिखाने का काम करते आये हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने एक मिसाल कायम कर रखा है. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार हजरत मौलाना वली रहमानी के इमारते शरिया के अमीर-ए-शरियत बनने पर तारापुर में बधाइयों का तांता लग गया. जदयू नेता चंदर सिंह राकेश, राजद के प्रखंड अध्यक्ष हाजी सदरूजमां, मंटू यादव, मो. तबारक हुसैन ने उन्हें बधाई दी है.
BREAKING NEWS
अमीर-ए-शरियत बनने पर वली रहमानी को बधाइयों का तांता
अमीर-ए-शरियत बनने पर वली रहमानी को बधाइयों का तांता फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : हजरत मौलाना वली रहमानी प्रतिनिधि , मुंगेर जामिया रहमानी के सरपरस्त हजरत मौलाना सैय्यद मो. वली रहमानी के इमारत ए शरिया (बिहार, झारखंड एवं उड़ीसा) के अमीर-ए-शरियत बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोगों ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement