मुंगेर शहर में चलाया गया कूड़ा उठाव अभियान
मुंगेर शहर में चलाया गया कूड़ा उठाव अभियान प्रभात इंपैक्ट फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : कूड़ा का उठाव करते प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर में लगे कूड़े के ढेर को उठाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार से विशेष अभियान प्रारंभ किया. इसके तहत जहां मुख्य बाजार के इलाके में कूड़ा-कचरा के ढेर को […]
मुंगेर शहर में चलाया गया कूड़ा उठाव अभियान प्रभात इंपैक्ट फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : कूड़ा का उठाव करते प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर में लगे कूड़े के ढेर को उठाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार से विशेष अभियान प्रारंभ किया. इसके तहत जहां मुख्य बाजार के इलाके में कूड़ा-कचरा के ढेर को जेसीबी के माध्यम से उठाव किया जा रहा है. वहीं दूसरे चरण में शहर के गली-मुहल्लों में लगे कूड़ों का उठाया जायेगा. मुंगेर शहर में लगे कूड़े व कचरे के ढेर तथा कई स्थानों पर कचरा जलाने की खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस मामले को नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया. साथ ही सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी शहर में सफाई का मामला उछाला गया. निगम प्रशासन के निर्देश पर संबंधित स्वयंसेवी संस्था ने मंगलवार को कूड़ा उठाव का विशेष अभियान चलाया और कई क्षेत्रों में कूड़ा उठाव किया गया. बताया गया कि शहर के नंदकुमार पार्क, गुलजार पोखर, गांधी चौक, बड़ी बाजार, टाउन हॉल के समीप जहां दिन में एक बार कूड़ा उठाया जाता था वहीं अब दो बार कूड़ा उठाव की व्यवस्था की गयी है.